'दुल्हन नहीं लौटाई तो तेरे बाप को मार देंगे...', फर्जी शादी के जाल में फंसे दूल्हे को मिली धमकी, फिर...

वाशिम जिले में सड़क किनारे खड़ी क्षतिग्रस्त कार का मामला महज एक्सीडेंट या डकैती नहीं, बल्कि फर्जी शादी और अपहरण से जुड़ा निकला. पुलिस जांच में सामने आया कि एक गैंग ने शक के चलते निर्दोष यात्रियों पर हमला किया. सीसीटीवी और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
दुल्हन नहीं लौटाई तो तेरे बाप को मार देंगे, दूल्हे को मिली धमकी (Photo: representational image) दुल्हन नहीं लौटाई तो तेरे बाप को मार देंगे, दूल्हे को मिली धमकी (Photo: representational image)

ज़का खान

  • वाशिम,
  • 16 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में बीती सुबह रास्ते पर एक कार खड़ी हुई थी जिसका पीछे का शीशा टूटा हुआ था, रिसोड़ शहर के पुलिस को इसकी जानकारी मिली और वह तुरंत वहां पहुंची, इतना ही नहीं श्वान पथक को भी वहां बुलाया गया, घटना परिसर में आग की तरह फैल गई, परिसर के लोग सब अपना अपना कयास लगा रहे थे, किसी को लगा कि एक्सीडेंट है, किसी ने कहा डकैती है तो किसी को लगा आपसी झगड़ा होगा, लेकिन घटना की हकीकत वाशिम के एसपी अनुज तारे ने बताई.

Advertisement

मामला भी बड़ा अजीबो गरीब निकला. आइए जानते हैं. वाशिम के एसपी अनुज तारे ने बताया कि 14 दिसंबर की सुबह जो कार रास्ते पर क्षतिग्रस्त पाई गई उस पर 10 से 12 लोगों ने हमला किया था और वे 12 से 15 हजार रुपए ले गए थे. ऐसी जानकारी पर पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और जांच शुरू की गई, जांच में 3 संदिग्ध व्हीकल की जानकारी मिली. साथ ही एक और जानकारी मिली कि ऐसी ही तीन गाड़ियों में कुछ लोगों ने आकर आसेगांव पेन नामक गांव के एक घर में शोरशराबा और मारपीट की थी, जिस घर में लोगों को पीटा गया था, पता चला कि उस घर में कुछ दिन पहले एक फ्रॉड शादी हुई थी.

दूल्हे को इस बात की भनक लग गई थी कि उसकी दुल्हन फर्जी है और वह भागने की फिराक में है. 14 दिसंबर के तड़के तीन गाड़ियों में 10 से 12 लोग दूल्हे के घर पहुंचे, लेकिन दुल्हन जो इसी गैंग की साथी थी, वह उन्हें वहां नहीं मिली तो दुल्हे के पिता को किडनैप कर अपने साथ ले गए. गैंग ने दूल्हे के मामा के गांव में जाकर अपनी महिला साथी की तलाशी ली, लेकिन वह वहां भी नहीं थी. गैंग ने पीड़ित दूल्हे दीपक खानझोड़े को फोन किया और धमकी दी कि, दुल्हन को वापस करे और अपने पिता को ले जाए, दुल्हन नहीं लौटाई तो पिता की हत्या कर देंगे.

Advertisement

 तीनों गाड़ियां रात को वहां से निकली तो कुछ दूरी पर उन्हें ऐसा लगा कि एक कार उनका पीछा कर रही है, उन्होंने उस कार को रुकवाया, उसमें बैठे लोगों की पिटाई कर उनके पास से नगद 12 से 15 हजार रूपये छीन कर कार की तोड़फोड़ भी की.  ये सब संदेह में हुआ क्योंकि जिस कार की तोड़फोड़ आरोपियों ने की वह कार नांदेड़ की थी उसमें बैठे मुसाफिरों का आरोपियों और पीड़ित दूल्हे से कोई लेना देना नहीं था.

वाशिम की पुलिस ने cctv और CDR की सहायता से तीन गाड़ियों में से एक गाड़ी को ट्रेस किया जिसका लोकेशन अहिल्यानगर में मिला, अहिल्या नगर के एसपी से संपर्क कर मामले की जानकारी दी गई. अहिल्या नगर की पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचकर रखा और   आरोपियों को वाशिम ले आई. पुलिस ने महिला और उसके 5 साथियों पर विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें कोर्ट ने पेश किया गया, कोर्ट ने 19 दिसंबर तक PCR दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement