प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हो रहा है. महाकुंभ में आने के लिए लोग टिकट बुक कर रहे हैं. वहीं टिकट बुकिंग के नाम पर ठगों का गिरोह भी सक्रिय हो गया है. ऐसा ही एक घटना मुंबई से सामने आई, जहां एक वरिष्ठ नागरिक से ठगों ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली. जालसाजों ने शख्स को टिकट बुकिंग का झांसा देकर उससे पैसे ट्रांसफर करा लिए. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी.
अधिकारी ने बताया कि अंधेरी के रहने वाले एक वरिष्ठ नागरिक, प्रयागराज में महाकुंभ में जाना चाहते थे, इसी दौरान टिकट बुकिंग करने के लिए उनकी नजर एक वेबसाइट पर पड़ी और उन्होंने वहां बताए गए नंबर पर कॉल कर दिया.
झांसा देकर पैसा ट्रांसफर कराया
पीड़ित ने अपनी यात्रा के बारे में बताया, पूरी जानकारी लेने के बाद, ठगों ने उनसे तीन लोगों की रहने की व्यवस्था के लिए 14 हजार रुपये देने को कहा, उनकी बातों पर भरोसा कर पीड़ित ने रकम ट्रांसफर कर दी, उसके बाद फिर घोटालेबाजों ने पूछा कि क्या आपको मुंबई से प्रयागराज वापस आने के लिए भी फ्लाइट की टिकट चाहिए और उसके लिए जालसाजों ने 87 हजार रुपये मांगे, इस रकम को भी पीड़ित ने ट्रांसफर कर दिया.
यह भी पढ़ें: मेरठ में सेना में भर्ती के नाम पर बड़ी ठगी, एक आरोपी गिरफ्तार, कैंडिडेट से वसूलता था 20 लाख रुपए
मामले की जांच
जब पीड़ित व्यक्ति को इस बात का एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उनके होश उड़ गए. उसके बाद आनन-फानन में शिकायतकर्ता ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
दीपेश त्रिपाठी