शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा युवक, नशे में धुत मिले वर्दीधारी, शख्स ने बनाया वीडियो और फिर...

महाराष्ट्र के नासिक में शिकायत करने जब एक युवक पुलिस चौकी पहुंचा तो वहां पुलिसकर्मी शराब पी रहे थे. युवक ने जब इसका वीडियो बनाया तो कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे अंदर बुलाया और लाइट ऑफ कर जमकर पीट दिया.

Advertisement
शराब पीकर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड शराब पीकर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड

प्रवीण कुमार

  • नासिक,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • नासिक में नशे में पुलिसकर्मी ने की युवक की पिटाई
  • शिकायत करने पुलिस चौकी पहुंचा था युवक, पुलिसकर्मी पी रहे थे शराब

महाराष्ट्र के नासिक में गंगापुर रोड पर एक पुलिस चौकी में शराब पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों को शराब पार्टी करते हुए देखा.

वीडियो बनाने पर चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने लोगों को धमकी देते हुए उनसे हाथापाई भी की. जानकारी के अनुसार बीती रात 11 बजे डी.पी. नगर के गार्डन में शरारती युवक कुछ लोगों को परेशान कर रहे थे. इसी की शिकायत करने एक युवक नजदीकी पुलिस चौकी पहुंचा लेकिन वहां का नजारा देखकर वो हैरान रह गया. 

Advertisement

पुलिस चौकी में मौजूद वर्दीधारी ही शराब के नशे में धुत मिले. युवक ने शिकायत दर्ज कराने के दौरान अपना मोबाइल फोन निकाला तो पुलिकर्मी उसपर भड़क गया. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे चौकी के अंदर बुलाया और फिर लाइट ऑफ कर उसकी पिटाई कर दी. 

युवक जब वहां से निकला और लोगों को घटना की जानकारी दी तो लोगों ने चौकी को घेर लिया. विवाद बढ़ने के बाद एक पुलिसकर्मी मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था जिसे लोगों ने पीछा कर पकड़ लिया और नशे में उसका वीडियो बना लिया.

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी जिसके बाद ACP दीपाली खन्ना वहां पहुंच गईं. जब उन्हें मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने आरोपी पुलिसकर्मियों की क्लास लगाई.

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थानीय लोगों की भारी भीड़ को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस बीच सहायक पुलिस आयुक्त दीपाली खन्ना के आदेश पर आज सरकारी अस्पताल में चारों पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण कराया गया. रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त दीपक पांडे ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement