महाराष्ट्र: लेडी डॉक्टर सुसाइड केस में रेप का आरोपी PSI गिरफ्तार, थाने में किया सरेंडर

सातारा में सरकारी महिला डॉक्टर की आत्महत्या के मामले में पीएसआई गोपाल बादाने और सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बंकर गिरफ्तार किया गया है. डॉक्टर ने हथेली पर नोट में आरोप लगाए थे कि उन्हें बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. मामले में बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
महाराष्ट्र में एक लेडी डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है. (Photo- ITG) महाराष्ट्र में एक लेडी डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली है. (Photo- ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

महाराष्ट्र के सातारा जिले में सरकारी महिला डॉक्टर की कथित आत्महत्या के मामले में पुलिस सब-इंसपेक्टर गोपाल बादाने को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. यह गिरफ्तारी उसी दिन हुई जब पहले से आरोपी सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत बंकर को पुणे से पुलिस ने हिरासत में लिया था.

सातारा एसपी तुषार दोसि ने बताया कि बादाने ने खुद को फालतन ग्रामीण थाने में सरेंडर किया. बंकर पर मानसिक उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. उसे अदालत में पेश किया गया और चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'फिट को अनफिट, MP का दबाव...', महाराष्ट्र में सुसाइड करने वाली डॉक्टर को लेकर हुए नए खुलासे

आत्महत्या करने वाली डॉक्टर बीड़ जिले की निवासी थीं और सातारा के सरकारी अस्पताल में तैनात थीं. उन्हें फालतन शहर के एक होटल रूम में लटका पाया गया. उनकी हथेली पर लिखे नोट में उन्होंने आरोप लगाया कि PSI बादाने ने उन्हें कई बार बलात्कार किया, जबकि बंकर ने मानसिक रूप से परेशान किया.

रेप का आरोपी पीएसआई गोपाल बादने

जांच में नाम आने के बाद सब-इंसपेक्टर को कर दिया गया था सस्पेंड

पुलिस ने बंकर को डॉक्टर के घर के मकान मालिक का पुत्र बताया. डॉक्टर ने आत्महत्या से पहले उसके साथ फोन पर बातचीत भी की थी. बादाने का नाम जांच में सामने आने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. डॉक्टर का अंतिम संस्कार शुक्रवार रात उनके पैतृक गांव बीड़ के वड़वानी तहसील में किया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हाथ पर लिखे शब्द, होटल में दी जान... महाराष्ट्र की लेडी डॉक्टर को क्यों करनी पड़ी खुदकुशी? सन्न कर देगी ये कहानी

इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर के आरोपों के आधार पर बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर लिया है. परिवार ने आरोपियों के लिए सख्त सजा की मांग की है.

पुलिस को बताई थी धमकी मिलने की बात

इस साल की शुरुआत में, सातारा जिले में महिला डॉक्टर ने अधिकारियों को जवाब दिया था, जब उनके एक पुलिस अधिकारी ने उन पर शिकायत की थी. जवाब में उन्होंने बताया कि उन्हें अपने काम के कारण पुलिस अधिकारियों से धमकियां मिल रही थीं और उनके पैतृक जिले बीड़ में हुए अपराधों को लेकर उनका मजाक उड़ाया जा रहा था.

डॉक्टर के दो चचेरे भाई, जो स्वयं भी डॉक्टर हैं, ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन ने जानबूझकर उन्हें पोस्टमॉर्टम की ड्यूटी दी, जिससे उनका उत्पीड़न हो. परिवार के अनुसार, डॉक्टर एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) कोर्स करना चाहती थीं और इसके लिए तैयारी कर रही थीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement