अस्पताल में काम करने वाली महिला के पति ने डॉक्टर पर किया जानलेवा हमला, हैरान कर देगी वजह

महाराष्ट्र के नासिक में पैसों के विवाद को लेकर अस्पताल में काम करने वाली महिला के पति ने डॉक्टर पर जानलेवा हमला कर दिया. डॉक्टर को गंभीर हालत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने हमले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नासिक,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक में पैसों के विवाद को लेकर एक डॉक्टर पर उसकी पूर्व कर्मचारी के पति ने जानलेवा हमला कर दिया. डॉक्टर को गंभीर हालत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि महाराष्ट्र के नासिक में पैसों के विवाद को लेकर एक डॉक्टर पर हमला किया गया.  उसकी हालत गंभीर है और अभी इलाज चल रहा है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि यहां वारदात पंचवटी इलाके में हुई जहां अस्पताल के निदेशक डॉ. कैलास राठी (48) पर शुक्रवार रात दरांती से हमला किया गया. हमलावर डॉक्टर के अस्पताल की पूर्व कर्मचारी का पति था. आरोपी को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी की पत्नी पर पीड़ित डॉक्टर के अस्पताल में काम करने के दौरान 6 लाख रुपये की हेराफेरी करने का आरोप था जिसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया था.  हालांकि उसे कुछ साल बाद फिर से नौकरी पर रख लिया गया था.

आरोप है कि दोबारा नौकरी मिलने के बाद महिला ने डॉक्टर से 12 लाख रुपये लिए थे.  डॉक्टर ने जब उससे पैसे वापस करने के लिए कहा तो उसने पैसे देने से इनकार कर दिया. 

अधिकारी ने बताया कि डॉक्टर की पत्नी की शिकायत पर पूर्व कर्मचारी और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मामले में एक गिरफ्तारी के बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शनिवार को डॉक्टर पर हमले के विरोध में आयोजित अपना विरोध मार्च रद्द कर दिया.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement