महाराष्ट्र में आरक्षण के लिए धनगर जनजाति का आंदोलन, भेड़-बकरियों के साथ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

महाराष्ट्र के अकोला में भी धनगर समाज एसटी कैटेगेरी के आरक्षण की मांग कर रहा है. उन्होंने सोमवार को मुंबई से कोलकाता जाने वाले नेशनल हाइवे-57 पर रिधोरा गांव के पास भेड़-बकरियां लाकर कई घंटों के लिए रास्ता रोक दिया. 

Advertisement
महाराष्ट्र में आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहा धनगर समुदाय महाराष्ट्र में आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहा धनगर समुदाय

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:31 AM IST

महाराष्ट्र के पंढरपुर, लातूर, नेवासा में धनगर जनजाति के लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इनके समर्थन में पूरे राज्य में आंदोलन चल रहा है. सोमवार को बीड जिले के विभिन्न स्थानों पर धनगर समाज की ओर से सड़क आंदोलन किया गया. धनगर समाज ने आरक्षण लागू करने और एसटी प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए यह सड़क रोको आंदोलन किया. बीड जिले के अंबाजोगाई, परली, केज बीड और अन्य तालुकाओं में भी सोमवार को सड़क रोको आंदोलन किया गया.

Advertisement

महाराष्ट्र के अकोला में भी धनगर समाज एसटी कैटेगेरी के आरक्षण की मांग कर रहा है. उन्होंने सोमवार को मुंबई से कोलकाता जाने वाले नेशनल हाइवे-57 पर रिधोरा गांव के पास भेड़-बकरियां लाकर कई घंटों के लिए रास्ता रोक दिया. 

'सरकार ने हमारी आंखों में धूल झोंकी'

धनगर समाज का कहना है कि हमें बाबासाहेब अंबेडकर ने एसटी में आरक्षण दिया था लेकिन पिछले 70 साल से अनेक सरकारों ने हमारी आंखों में धूल झोंकी और हमें इस आरक्षण से दूर रखा जिसके चलते आज पूरे महाराष्ट्र में धनगर समाज अपनी मांगों के लिए जगह-जगह आंदोलन कर रहा है. अकोला में 1 घंटे तक नेशनल हाइवे पर आंदोलन की जानकारी मिली, जहां पुलिस ने समझा बुझाकर सभी आंदोलनकारियों को किनारे किया और यातायात सुचारू रूप से चालू किया.

अजित पवार के गांव से भी उठी आवाज

Advertisement

राज्य में मराठा और धनगर समुदाय के आरक्षण का मुद्दा जोरों पर है. आरक्षण की मांग को लेकर गांव-गांव में आंदोलन किए जा रहे हैं. ऐसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के काटेवाडी गांव में भी पंढरपुर में चल रहे धनगर आरक्षण के समर्थन में आंदोलन किया गया. धनगर समाज की ओर से बारामती इंदापुर मार्ग पर काटेवाडी में रास्ता रोको आंदोलन किया गया. 

भेड़-बकरियों के साथ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी

धनगर समाज की ओर से भेड़-बकरियों के साथ सड़कों पर उतरकर सरकार का विरोध किया गया. बारामती तालुका के काटेवाडी समेत झारगडवाडी और पनदरे गांवों में भी धनगर भाइयों ने सड़क जाम कर दी और मांग की कि सरकार तुरंत धनगर समुदाय को आरक्षण दे. रास्ता रोको आंदोलन के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतारें लग गईं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement