'नवाब मलिक ने ये जमीन हसीना पारकर यानी दाऊद के जरिए हथियाई', देवेंद्र फडणवीस का बयान

Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर कहा कि यह पूरा मामला गंभीर है. NIA और ED को छापों में नवाब मलिक से जुड़े लिंक मिले, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है.

Advertisement
देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक, ED की कार्रवाई नियमानुसार है. देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक, ED की कार्रवाई नियमानुसार है.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST
  • देश के दुश्मनों की मदद करने पर की गई नवाब पर कार्रवाई: फडणवीस
  • जांच में मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा: BJP नेता फडणवीस

महाराष्ट्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को उद्धव ठाकरे सरकर के मंत्री नवाब मलिक पर हुई प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को सही ठहराया. उन्होंने आरोप लगाया कि नवाब मलिक ने मुंबई ब्लास्ट के दोषी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जरिए करोड़ों की जमीन कम कीमत पर खरीदी थी. 

पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक, जमीन की मालिक रही महिला ने ईडी को बयान देकर यह बताया कि उसे एक भी पैसा नहीं दिया गया. उसको डरा धमकाकर एक अलग पॉवर ऑफ अटॉर्नी तैयार करके जमीन हथियाई गई. इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि जमीन हथियाने वालों में मुंबई बम विस्फोट का दोषी शाहवली खान है और दूसरा हसीना पारकर का फ्रंटमैन सलीम पटेल है. 

Advertisement

बीजेपी नेता फडणवीस का आरोप है कि हसीना पारकर और उनके लोगों के माध्यम से भगोड़ा देश का दुश्मन दाऊद इब्राहिम टेरर फंडिंग करता था. इस मामले की छानबीन करने पर जब कुछ कड़ियां राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) को मिलीं, तो दाऊद इब्राहिम के भाई इब्राहिम कासकर को गिरफ्तार किया गया. इस मामले को प्रमाणित करते हुए जांच एजेंसियों ने करीब 9 जगह छापे मारे और जुटाए गए सारे तथ्य आज कोर्ट में पेश किए गए.

फडणवीस ने कहा, हजारों करोड़ की जमीन महज 30 लाख रुपए में खरीद ली गई. लेकिन ये भी पैसा जमीन के मूल मालिकों के पास नहीं पहुंच पाया.  उन्होंने कहा कि जमीन की खरीद फरोख्त में 55 लाख रुपए हसीना पारकर को मिले, जो दाऊद का रियल स्टेट का पूरा काम संभाल रही थी.   

Advertisement

उन्होंने आरोपों में आगे कहा कि नवाब मलिक के जमीन खरीदने के बाद  मुंबई तीन हमले हुए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पैसा दाऊद के पास गया और उसने देश में बम विस्फोटों में इस धन का इस्तेमाल किया. यह सारी चीजें अदालत के सामने ईडी ने रखी हैं. यही नहीं, जांच एजेंसी ने मुंबई जेल के अंदर जाकर बम विस्फोट के दोषी का बयान भी लिया है, जिसमें उसने इन सारी बातों को माना है. साथ ही साथ गवाहों ने भी इसकी पुष्टि की है. इसलिए शायद ये सारे तथ्य सामने आने के बाद कोर्ट ने मंत्री नवाब मलिक को तीन मार्च तक हिरासत में भेजा है. 

फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक पर बहुत ही संगीन केस लगा है. वह देश के दुश्मनों के साथ व्यवहार रखते हैं. यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है. दुश्मन के साथ किए गए नवाब मलिक के सौदे का सभी राजनीतिक दलों को समर्थन करना चाहिए. 

प्रवक्ता नवाब मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग और एक जमीन के सौदे मामले में गिरफ्तार कर लिया है. मलिक को मुंबई में 1993 में हुए बम ब्लास्ट के एक आरोपी से 2005 में जमीन की खरीद फरोख्त के मामले में समन जारी किया गया था.  इससे पहले एनसीपी नेता मलिक को ईडी दफ्तर लाया गया था और उनसे करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोई में पेश किया गया, जहां से मलिक को 8 दिन की हिरासत में भेज दिया गया है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement