महाराष्ट्र: खेत में हाथ-पैर बंधी लड़की की लाश मिलने से फैली सनसनी

अकोला जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पातूर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत में 20 साल की लड़की की लाश मिली है. इससे इलाके में सनसनी फैली हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. शक के आधार पर पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग. घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोग.

धनंजय साबले

  • अकोला ,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

महाराष्ट्र में अकोला जिले में खेत में 20 साल की लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. उसके हाथ पैर बंधे थे. इसकी सूचना मिलने पर भारी संख्या में इलाके के लोग मौके पर जमा हो गए. साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है. शक के आधार पर पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, जिले के पातूर पुलिस थाना क्षेत्र के शीरला अंधारे गांव में एक खेत में 20 साल की कॉलेज स्टूडेंट की हाथ-पैर बंधी लाश मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि लड़की 2 दिन से लापता थी. इसकी शिकायत भी पुलिस थाने में की गई थी. 

पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया शव

इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अकोला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी. बालापुर के सब डिविजन पुलिस ऑफिसर गोपाल ने इस घटना की पुष्टि की है.

बहन ने बेरहमी से बहन को उतार दिया था मौत के घाट

इसी साल मई में अकोला जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. एक बहन ने अपनी बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था. बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने चाकू से गले और छाती अनगिनत वार किए थे.

Advertisement

दिल को झकझोर देने वाली ये घटना जिले के बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र के खड़का गांव की थी. यहां शादीशुदा युवती अपने मायके पहुंची थी. यहां उसका छोटी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते छोटी बहन ने सब्जी काटने वाली छुरी (चाकू) से उसके गले और छाती पर एक के बाद एक कई वार किए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement