महाराष्ट्र में अकोला जिले में खेत में 20 साल की लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. उसके हाथ पैर बंधे थे. इसकी सूचना मिलने पर भारी संख्या में इलाके के लोग मौके पर जमा हो गए. साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है. शक के आधार पर पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, जिले के पातूर पुलिस थाना क्षेत्र के शीरला अंधारे गांव में एक खेत में 20 साल की कॉलेज स्टूडेंट की हाथ-पैर बंधी लाश मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. बताया जा रहा है कि लड़की 2 दिन से लापता थी. इसकी शिकायत भी पुलिस थाने में की गई थी.
पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया शव
इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में लिया है. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अकोला मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. इसकी रिपोर्ट आने के बाद पूरी जानकारी सामने आएगी. बालापुर के सब डिविजन पुलिस ऑफिसर गोपाल ने इस घटना की पुष्टि की है.
बहन ने बेरहमी से बहन को उतार दिया था मौत के घाट
इसी साल मई में अकोला जिले से हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. एक बहन ने अपनी बहन को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था. बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने चाकू से गले और छाती अनगिनत वार किए थे.
दिल को झकझोर देने वाली ये घटना जिले के बोरगांव मंजू पुलिस थाना क्षेत्र के खड़का गांव की थी. यहां शादीशुदा युवती अपने मायके पहुंची थी. यहां उसका छोटी बहन से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके चलते छोटी बहन ने सब्जी काटने वाली छुरी (चाकू) से उसके गले और छाती पर एक के बाद एक कई वार किए थे.
धनंजय साबले