दिल्लीः CP राकेश अस्थाना अचानक पहुंचे ऑफिस, आतंकी से की 6 घंटे तक पूछताछ

दिवाली के दूसरे दिन ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना सुबह तकरीबन 10 बजे स्पेशल सेल के लोधी कालोनी दफ्तर पहुंच गए जहां उन्होंने गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी अशरफ अली से घंटों खुद पूछताछ की.

Advertisement
राकेश अस्थाना ने की पाकिस्तानी आतंकी से कई घंटों की पूछताछ राकेश अस्थाना ने की पाकिस्तानी आतंकी से कई घंटों की पूछताछ

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST
  • पाक आतंकी अशरफ का 6 दिन तक नार्को टेस्ट करवाया गया
  • 3 अक्टूबर को अशरफ को गुजरात से दिल्ली वापस लाया गया
  • पुलिस ने स्केच एक्सपर्ट की मदद से 3 संदिग्धों के स्केच बनाए

दिवाली के अगले दिन यानी आज शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट स्पेशल सेल के दफ्तर पहुंच गई. दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी अशरफ अली से कई घंटों की पूछताछ की. अशरफ वही है जिसका 6 दिन तक गुजरात में नॉर्को टेस्ट हुआ था. अब उसे दिल्ली वापस लाया गया है और पूछताछ जारी है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना आज सुबह तकरीबन 10 बजे पुलिस के स्पेशल सेल के लोधी कालोनी दफ्तर पहुंच गए जहां उन्होंने गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी अशरफ अली से घंटों खुद पूछताछ की. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी आतंकी अशरफ को स्पेशल सेल की टीम गुजरात लेकर गई थी जहां 6 दिन तक अशरफ का नार्को टेस्ट करवाया गया. 3 अक्टूबर को अशरफ को गुजरात से दिल्ली वापस लाया गया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक पहले अशरफ का प्री नार्को टेस्ट हुआ फिर पोस्ट नार्को, उसके बाद फाइनल नार्को टेस्ट हुआ. नार्को टेस्ट के दौरान आतंकी अशरफ से लगभग 70 से 75 सवाल पूछे गए जिसमें ज्यादातर सवाल भारत और खासतौर पर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमलों में उसके रोल को लेकर सवाल किए गए. अशरफ अली से दिल्ली हाई कोर्ट में धमाके को लेकर भी सवाल दागे गए जिसमें उसने खुलासा किया था कि पाकिस्तान से दिल्ली आकर 2 लोगों ने धमाके को अंजाम दिया था. 

हाई ट्रेंड आतंकी है अशरफ अली

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने अशरफ अली को इस तरह से ट्रेन किया हुआ है कि वो आसानी से किसी भी बात का जवाब नहीं दे रहा है और जवाब देता भी है तो गोल मोल जिसका पता लगाने में एजेंसियों को चक्कर आ जा रहा है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के साथ-साथ खुफिया एजेंसियों को शक ही नहीं पूरा यकीन है कि भारत और खासतौर पर दिल्ली में कोई न कोई अशरफ का मददगार जरूर है जिसने आतंकी वारदातों को लिए उसको लॉजिस्टिक सप्लाई किया, लिहाजा कई दिनों की पूछताछ के बाद स्पेशल सेल ने स्केच एक्सपर्ट की मदद से 3 संदिग्धों का स्केच तैयार करवाया है. इन तीन संदिग्धों में एक मौलाना बताया जा रहा है. अब इस स्केच के आधार पर स्पेशल सेल की टीम धरपकड़ की कोशिशों के जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement