मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर कार खाई में गिरी, दंपति की मौत, दो घायल

मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में दंपति की मौत हो गई जबकि एक पुरुष और एक महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दरअसल कार में सवार लोग दहानू में महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे. इसी दौरान चालक के नियंत्रण खो देने से कार सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी जिससे मौके पर ही एक कपल की मौत हो गई.

Advertisement
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

aajtak.in

  • पालघर,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दंपति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर दहानू के पास धनिवारी इलाके में हुई. पुलिस के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब 2 बजे हुआ, जब कार में सवार लोग दहानू में महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार चालक के नियंत्रण खो देने से कार सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार 60 साल के दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. कार में सवार अन्य दो लोग, जो पति-पत्नी हैं, घायल हो गए है. उन्हें कासा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत स्थिर है.

Advertisement

कासा पुलिस ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, वाहन की तेज गति और सड़क पर फिसलन हादसे की वजह हो सकती है. इस घटना ने इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है. 

मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement