क्या लॉकडाउन जल्द खत्म होने से पुणे में बढ़े कोरोना के मामले, अजित पवार ने ये दिया जवाब

पत्रकार पांडुरंग रायकर की मौत से विवादों में आए जंबो कोविड हॉस्पिटल में कथित तौर पर चल रही लापरवाही के बारे में अजित पवार ने कहा कि इस मामले में सोमवार तक पूछताछ पूरी होगी और जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई भी होगी.

Advertisement
अजित पवार अजित पवार

पंकज खेळकर

  • पुणे,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:36 AM IST
  • लॉकडाउन खत्म करने का बनाया दबाव
  • पुणे में तेजी से बढ़े कोरोना के मामले
  • कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या पर नियंत्रण लगाने के लिए पुणे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर की अध्यक्षता में राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य मंत्रियों ने जिले के सभी सांसद, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और न्यूजपेपर के संपादक के साथ विचार विमर्श किया.

मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उप मुख्यमंत्री अजित पवार से पूछा गया कि कहीं जल्दबाजी में लॉकडाउन खत्म करना पुणे में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने का कारण तो नहीं? इस पर पवार ने जवाब देते हुए कहा कि उनके मुताबिक पुणे शहर में लॉकडाउन खत्म करने की जल्दी और दबाव बनाने का काम समाज के अनेक लोगों और संगठनों ने किया. उप मुख्यमंत्री ने कहा, शहर के 80 व्यापारी संघ, उद्योग क्षेत्र के लोगों ने दबाव डाला था. मजदूर संगठनों ने भी कहा था कि अब इसी तरह हमें रहना होगा. जबकि राज्य के मुख्यमंत्री लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से उठाने के पक्ष में थे, जैसे उन्होंने मुंबई में किया था. 

Advertisement

पत्रकार पांडुरंग रायकर की मौत से विवादों में आए जंबो कोविड हॉस्पिटल में कथित तौर पर चल रही लापरवाही के बारे में अजित पवार ने कहा कि इस मामले में सोमवार तक पूछताछ पूरी होगी और जिम्मेदार व्यक्ति पर कार्रवाई भी होगी. जंबो कोविड हॉस्पिटल के व्यवस्थापन में तुरंत सुधार लाने के लिए एक्सपर्ट डॉक्टर्स से परामर्श करने को कहा है और जरूरत पड़ी तो इस हॉस्पिटल के मैनेजमेंट को भी बदल देंगे. अजित पवार ने ऐसा आश्वासन दिया.

अजित पवार ने कहा, राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं. इसी बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर भी मौजूद थे. उन्होंने आने वाले समय में कोरोना टेस्ट और भी ज्यादा बढ़ाने की बात कही. सोमवार, मंगलवार से शुरू होने वाले अधिवेशन में शामिल होने के लिए विधायकों को कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य कर गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement