प्रयागराज के मॉडल पर नासिक में भी बनेगा कुंभ मेला प्राधिकरण, CM फडणवीस का ऐलान

नासिक कुंभ मेला 2027 की तैयारियों में महाराष्ट्र की सरकार जुट गई है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने नासिक कुंभ मेला प्राधिकरण बनाने का ऐलान किया, त्र्यंबकेश्वर में पूजा-अर्चना की और संत-महंतों से बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कुंभ को आस्था और प्रौद्योगिकी का आयोजन बताया है.

Advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (पीटीआई) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (पीटीआई)

aajtak.in

  • त्रयंबक,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नासिक में कुंभ की तयारी को लेकर बैठक की और फिर नासिक कुंभ मेला प्राधिकरण बनाने ऐलान किया. त्र्यंबकेश्वर नासिक कुंभ मेले के लिए प्रयागराज कुंभ मेला प्राधिकरण की तरह कुंभ मेला प्राधिकरण बनाया जाएगा और इसके वैधीकरण की तैयारी अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने घोषणा की है कि इस सत्र या अगली बार सदन में मंजूरी दे दी जाएगी. यह प्राधिकरण एक प्रशासनिक प्राधिकरण है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस यह भी साफ कर दिया है कि इस प्राधिकरण में कोई साधु और महंत नहीं हैं.

Advertisement

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नासिक कुंभ मेला को लेकर क्या कहा?

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में महाकुंभ की पृष्ठभूमि में एक कानून बनाया गया था, हम भी वैसा ही कानून बनाने जा रहे हैं. हम मेला प्राधिकरण भी बना रहे हैं और उसे पूर्ण कानूनी समर्थन दे रहे हैं. प्रशासन की ओर से त्र्यंबकेश्वर की विकास योजना तैयार कर ली गई है. कुंभ मेला नासिक और त्र्यंबकेश्वर दोनों जगह आयोजित किया जाएगा. हम नासिक कहते हैं क्योंकि लोग नासिक को जानते हैं.'

यह भी पढ़ें: 'दंगाइयों से करेंगे नुकसान की भरपाई', नागपुर हिंसा पर बोले महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस

इस दौरे में मुख्यमंत्री फडणवीस ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर और कुशावर्त का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने त्र्यंबकेश्वर में उन्होंने ज्योतिर्लिंगों के दर्शन किए और पूर्जा-अर्चना की. रविवार सुबह  मंदिर में आरती की. 

Advertisement

नासिक में कुंभ को लेकर क्या है तैयारियां?

नासिक में 11 पुल बनाए जाएंगे और नए घाट बनाए जाएंगे. सीवेज जल उपचार संयंत्र (एसटीपी) का नेटवर्क बनाकर जल शुद्धिकरण किया जाएगा. नासिक कुंभ मेला बस कुछ ही साल दूर है, प्रशासन अभी से तैयारियों में जुट गया है.

नासिक में कुंभ मेला का आयोजन 17 जुलाई, 2027 से शुरू होगा और 17 अगस्त, 2027 को समाप्त होगा. मेले को 300 एकड़ में आयोजित किया जाएगा. प्रयागराज में कुंभ मेला 7,500 हेक्टेयर में फैला हुआ है. 

इनपुट: प्रवीण ठाकरे

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement