'मातृभाषा में पढ़ाई जीवन के मूल्यों की नींव रखती है...', अपने पुराने स्कूल में पहुंचकर बोले CJI गवई

भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई ने कहा कि अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करने से वैचारिक समझ बढ़ती है और जीवन के लिए मजबूत मूल्य पैदा होते हैं. सीजेआई ने रविवार को मुंबई में अपने पुराने स्कूल का दौरा किया और पुराने सहपाठियों से भी मुलाकात की.

Advertisement
भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) भूषण गवई

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस भूषण गवई ने रविवार को कहा कि मातृभाषा में पढ़ाई से न केवल अवधारणाओं की बेहतर समझ विकसित होती है, बल्कि यह जीवनभर के लिए मजबूत संस्कार और मूल्य भी देती है. 

सीजेआई गवई मुंबई स्थित अपने पूर्व विद्यालय 'चिकित्सक समूह शिरोडकर स्कूल' के दौरे पर थे, जहां उन्होंने अपने स्कूली दिनों की यादें साझा कीं और अपने पुराने सहपाठियों से भी मुलाकात की.

Advertisement

मुख्य न्यायाधीश ने प्राथमिक से लेकर माध्यमिक शिक्षा तक की पढ़ाई इसी मराठी माध्यम स्कूल से की थी. उन्होंने स्कूल परिसर का दौरा किया, कक्षाओं, पुस्तकालय और कला अनुभाग को देखा और पुराने सहपाठियों के साथ आत्मीय बातचीत की.

यह भी पढ़ें: नए भारत में काम नहीं आएगी भाषा की पॉलिटिक्स! देश का युवा रोजगार चाहता है, भाषा विवाद नहीं

स्कूल और गुरुओं की रही अहम भूमिका:CJI

उन्होंने भावुक होते हुए कहा, "मैं आज जिस भी मुकाम पर पहुंचा हूं, उसमें इस स्कूल और मेरे गुरुओं की बहुत बड़ी भूमिका रही है. यहां से मुझे जो शिक्षा और संस्कार मिले, उन्होंने मेरे जीवन को दिशा दी. मंच पर बोलने की शुरुआत इसी स्कूल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और भाषण प्रतियोगिताओं से हुई. आत्मविश्वास वहीं से आया और वही मेरी पहचान का आधार बना."

Advertisement

जस्टिस गवई ने जोर देकर कहा कि मातृभाषा में शिक्षा ग्रहण करने से विषयों की जड़ तक समझ बनती है और जीवन के लिए आवश्यक मूल्य गहराई से मन में बैठते हैं. इस दौरान छात्रों द्वारा दी गई भावनात्मक प्रस्तुति से मुख्य न्यायाधीश बेहद अभिभूत और गर्वित नज़र आए.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement