महाराष्ट्र में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को 16 जीवित सांपों के साथ पकड़ा गया है. सभी सांप कॉटन के बैग में थे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक यात्री को केन्याई सैंड बोआ और होंडुरन मिल्क स्नेक समेत 16 जीवित सांपों के साथ पकड़ा गया. अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार रात को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से शहर पहुंचने पर सीमा शुल्क कर्मचारियों ने एक यात्री को रोक लिया.
यह भी पढ़ें: मैट्रिमोनी साइट पर ऑस्ट्रेलियन डॉक्टर बनकर 3.6 करोड़ की ठगी, पुणे पुलिस ने इंटरनेशनल ठग को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा
इन प्रजातियों के हैं सांप
इस दौरान जब यात्री के बैगेज की तलाशी ली गई तो 16 जीवित सांप मिले. ये सभी सांप कॉटन से भरे बैग थे. जिनमें दो केन्याई सैंड बोआ, पांच गैंडे के चूहे के सांप, तीन एल्बिनो सांप, दो होंडुरन मिल्क स्नेक, एक कैलिफोर्निया किंगस्नेक, दो गार्टर स्नेक और एक एल्बिनो रैट स्नेक शामिल थे.
यह भी पढ़ें: मुंबई एयरपोर्ट पर अब यह कंपनी संभालेगी ग्राउंड हैंडलिंग का काम, Celebi के सभी कर्मचारी होंगे शिफ्ट
अधिकारी ने बताया कि वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और सीमा शुल्क वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार सरीसृपों को मूल देश में वापस भेजने के लिए काम कर रहे हैं. रॉ (वन्यजीव कल्याण के लिए रेसक्विंक एसोसिएशन) के विशेषज्ञों ने सांपों को संभालने और उनकी पहचान करने में मदद की.
aajtak.in