BMC में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपये की ठगी, युवक ने गिरवी रखे थे मां के गहने

मुंबई में बीएमसी की नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने यह रकम मां के गहने गिरवी रखकर जुटाई थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी नागेश पवार आदतन अपराधी है और पहले भी कई लोगों को इसी तरह ठग चुका है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

मुंबई के वकोला थाना क्षेत्र में एक युवक से बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) में नौकरी दिलाने के नाम पर 8 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता प्रथमेश विचारे ने बताया कि आरोपी नागेश पवार ने उसे बीएमसी में स्वीपर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इसके बदले उससे 8 लाख रुपये ले लिए. वचारे ने यह रकम अपनी मां के गहने गिरवी रखकर जुटाई थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, नागेश पवार और प्रथमेश विचारे की मुलाकात 2018 में कुछ सामान्य दोस्तों के जरिए हुई थी. पवार ने भरोसा दिलाने के लिए उसे एक फिटनेस सर्टिफिकेट, बैंक खाता खुलवाया और यहां तक कि बीएमसी के H वेस्ट वार्ड ऑफिस भी लेकर गया, ताकि लगे कि उसे नौकरी मिल गई है.

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई के नामी बिल्डर ने गोली मारकर की खुदकुशी, नार्कोटिक्स विभाग के अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप

हालांकि, जब वचारे को तीन महीने तक वेतन नहीं मिला, तब पवार ने यह कहकर बहाना बनाया कि किसी ने RTI लगाई है और जांच चल रही है. इसके बाद वचारे को शक हुआ और जब पवार रकम लौटाने में टालमटोल करने लगा, तो मामला पूरी तरह स्पष्ट हो गया.

आरोपी के खिलाफ वकोला थाने में मामला दर्ज

Advertisement

पुलिस का कहना है कि नागेश पवार एक आदतन ठग है और वह इसी तरह कई लोगों को बीएमसी में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा दे चुका है. आरोपी के खिलाफ वकोला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. इसके बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement