तीन साल की बच्ची को मुंह में दबाकर ले जा रहा था तेंदुआ, मां ने कुछ ऐसे बचाई बेटी की जान

महाराष्ट्र के दुर्गापुर परिसर में तेंदुए ने तीन साल की बच्ची पर हमला किया और घसीटकर ले जाने लगा. बच्ची की मां ने तेंदुए को डंडे से मारकर अपनी बच्ची को बचाया. गुस्साए लोगों ने वन विभाग के 10 कर्मचारियों को बनाया बंधक बनाया और तेंदुए को मारने की मांग की.

Advertisement
हमले में घायल बच्ची का चल रहा इलाज. हमले में घायल बच्ची का चल रहा इलाज.

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • तेंदुए के हमले से घायल बच्ची का चल रहा अस्पताल में इलाज
  • जंगली जानवरों के हमले से अब तक 15 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक मां अपनी तीन साल की बेटी को बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई और उसके जबड़े से बच्ची को छुड़ा लिया. मामला दुर्गापुर परिसर का है. इस घटना के बाद लोगों ने वन विभाग के 10 अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया. लोग इस तेंदुए को जान से मारने की मांग कर रहे थे. 

बताया जा रहा है कि बीती रात 9 बजे बच्ची अपने घर के आंगन में बैठकर खाना खा रही थी. तभी अचानक से उस पर तेंदुए ने हमला कर दिया और घसीटकर ले जाने लगा. अपनी बच्ची को तेंदुए के जबड़े में देख कर मां के होश उड़ गए. उसने बिना देरी किए डंडा उठाया और तेंदुए के पीछे भागी. फिर उस पर डंडे से वार किया. डंडे का एक वार तेंदुए के मुंह पर पड़ते ही उसने बच्ची को छोड़ दिया.

Advertisement

वह फिर से हमला करने ही वाला था कि बच्ची की मां ने उस पर डंडे से लगातार कई वार कर दिए, जिसके बाद वह वहां से भाग गया. इस हमले में बच्ची की जान तो बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गई. फौरन उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

उधर बच्ची की मां ज्योति पुप्पलवार ने बताया, ''मेरी बेटी घर के आंगन में खाना खा रही थी और मैं नहाने गई थी. नहाकर जैसे ही मैं बाहर निकली तो देखा कि तेंदुए मेरी बेटी को घसीटते हुए ले जा रहा है. मैंने बिना कुछ सोचे समझे उस पर डंडे से हमला कर दिया. हमले के बाद तेंदुए ने बच्ची को छोड़ दिया. लेकिन वह फिर से हमला करने की फिराक में था. मैंने उस पर लगातार डंडे से वार किए तो वह वहां से भाग गया.''

Advertisement
हमले में घायल बच्ची की मां ज्योति पुप्पलवार.

जंगली जानवरों के हमले से अब तक 15 लोगों की हुई मौत
दुर्गापुर परिसर में तेंदुए के हमले की यह कोई पहली घटना नहीं है. पिछले महीने ही तेंदुए के हमले से दो बुजुर्ग और दो बच्चों की जान गई है. अब तक इस परिसर में जंगली जानवरों के हमले से 15 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 6 बच्चे भी शामिल हैं. ये 16वीं घटना है, जिसमें तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है.

तेंदुए को मारने का आदेश जारी
गुस्साए लोगों ने जब 10 वन अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बनाया और तेंदुए को मारने की मांग की तो वन विभाग ने भी देर रात तेंदुए को मारने के आदेश जारी कर दिए. तब जाकर लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को छोड़ा. अब तेंदुए को पकड़कर मारने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

कई बार की गई तेंदुए को मार डालने की मांग
वहीं, स्थानीय नेता रामपाल सिंघ ने कहा कि तेंदुए को पकड़कर मार डालने की मांग पर इससे पहले भी कई आंदोलन किए गए. मोर्चे निकले गए. वन विभाग के ऑफिस में तोड़फोड़ भी की गई. लेकिन वन विभाग की ओर से अनदेखी की जा रही थी इसीलिए लोगों का गुस्सा फूटा और वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बंधक बना लिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement