पहले मूवी दिखाई, फिर शराब पिलाई और सन्नाटे में ले जाकर कर दिया मर्डर, ...गाली का ऐसा बदला

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अश्लील गालियों के विवाद में 27 वर्षीय नितेश ठाकरे की छह युवकों ने चाकू से हत्या कर दी. मुख्य आरोपी सुजीत गणवीर ने बदला लेने की साजिश रचकर नितेश को शराब पिलाने के बहाने बुलाया और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने महज एक घंटे में सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
पहले मूवी दिखाई, शराब पिलाई और कर दिया मर्डर (Photo: ITG) पहले मूवी दिखाई, शराब पिलाई और कर दिया मर्डर (Photo: ITG)

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 24 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में मामूली विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या की घटना सामने आई है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महज एक घंटे में हत्या में शामिल सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, पूछताछ में जो हत्या की वजह सामने आई है उसे सुन कर सभी हैरान है.

दरअसल, अश्लील गालियां देने के विवाद में शहर के एसपी लॉ कालेज परिसर में एक 27 साल के युवक को 6 युवाओं ने मिलकर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के मामले में स्थानीय अपराध शाखा ने तत्काल जांच के चक्र घुमाकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है , मृतक युवक का नाम नितेश वासुदेव ठाकरे बताया गया.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार तुकुम के लॉ कॉलेज परिसर में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही , रामनगर पुलिस और स्थानीय अपराध शाखा ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और 23 साल के सुजित जयकुमार गणवीर, 22 साल के तौसिफ अजीज शेख, 22 साल के प्रतिक माणिक मेश्राम, 19 साल के अनिल रामेश्वर बोंडे, 22 साल के यश छोटेलाल राऊत तथा करण गोपाल मेश्राम को गिरफ्तार किया .

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुजीत जयकुमार गणवीर की ताड़ोबा रोड पर पानठेले की दुकान है. यहां मृतक नितेश काम करता था, लेकिन 3 दिन पहले मृतक नितेश ने सुजीत गणवीर को दिवाली पर कपड़े खरीदकर देने की मांग की ,लेकिन सुजीत ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस पर नितेश ने सुजीत को मां-बहन की गालियां दे दीं.

Advertisement

 ऐसे में सुजीत ने नितेश से बदला लेने सुजीत ने योजना बनाई, सुजीत ने इस साजिश में खुद समेत 6 लोगों को शामिल किया. योजना के तहत पहले वह नितेश को रात में सिनेमा देखने ले जाया गया, फिर शराब पीने के बहाने शहर की सुनसान जगह बुलाया. नितेश जब शराब के नशे में था तभी सुजीत ने अपने 5 साथियों की मदद से उस पर चाकू से वार कर दिया. इस हमले में नितेश की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद आरोपियों ने नितेश का शव लॉ कॉलेज की झाड़ियों में छोड़ा और वहां से फरार हो गए. घटना के बाद आरोपियों ने घटना स्थल से मृतक नितेश की बाइक को ताड़ोबा मार्ग पर स्थित सिनाला गांव समीप आग के हवाले कर दिया. गुरूवार 23 अक्टूबर को नितेश का शव मिलने पर पुलिस ने जांच के चक्र घुमाकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement