महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला ने अपनी 11 साल की बेटी की सिर्फ इसलिए बुरी तरह पिटाई कर दी क्योंकि उसने अपने भाई बहनों का ख्याल नहीं रखा था. अब मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने अपने भाई-बहनों की देखभाल न करने पर अपनी 11 साल की बेटी की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को नेरुल इलाके में हुई घटना में लड़की घायल हो गई थी. नेरुल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि एक महिला कांस्टेबल की शिकायत और बाल कल्याण समिति के आदेश के बाद महिला के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज की गई है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी पर किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया है. बच्ची की पिटाई करने वाली महिला घरेलू सहायिका के रूप में दूसरों के घरों में काम करती है.
स्कूल में टीचर ने की रॉड से बच्चों की पिटाई
बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के डोंबिवली में स्कूल में गणित पढ़ाने वाली टीचर की जब स्टूडेंट्स ने शिकायत की, तो गुस्साई टीचर ने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी.
इस घटना के बाद बच्चों के मां-बाप ने स्कूल में हंगामा किया और टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. स्कूल के 80 विद्यार्थियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
aajtak.in