भाई-बहन का नहीं रखा ख्याल तो मां ने कर दी 11 साल की बेटी की बेरहमी से पिटाई, केस दर्ज

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला ने भाई-बहनों का ख्याल नहीं रखने पर 11 साल की मासूम बेटी की बेरहमी से पिटाई कर दी. अब पुलिस ने एक महिला कांस्टेबल की शिकायत पर आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. महिला घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नवी मुंबई,
  • 17 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक महिला ने अपनी 11 साल की बेटी की सिर्फ इसलिए बुरी तरह पिटाई कर दी क्योंकि उसने अपने भाई बहनों का ख्याल नहीं रखा था. अब मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नवी मुंबई पुलिस ने अपने भाई-बहनों की देखभाल न करने पर अपनी 11 साल की बेटी की कथित तौर पर पिटाई करने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को नेरुल इलाके में हुई घटना में लड़की घायल हो गई थी. नेरुल पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि एक महिला कांस्टेबल की शिकायत और बाल कल्याण समिति के आदेश के बाद महिला के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज की गई है.

पुलिस ने कहा कि आरोपी पर किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 के प्रावधानों के तहत आरोप लगाया गया है. बच्ची की पिटाई करने वाली महिला घरेलू सहायिका के रूप में दूसरों के घरों में काम करती है.

स्कूल में टीचर ने की रॉड से बच्चों की पिटाई

बता दें कि एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के डोंबिवली में स्कूल में गणित पढ़ाने वाली टीचर की जब स्टूडेंट्स ने शिकायत की, तो गुस्साई टीचर ने बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी.

Advertisement

इस घटना के बाद बच्चों के मां-बाप ने स्कूल में हंगामा किया और टीचर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. स्कूल के 80 विद्यार्थियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement