महाराष्ट्र के बुलढाणा में MP परिवहन की बस और मिनी ट्रक में भिड़ंत, 3 मजदूरों की मौत, 10 घायल

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मंगलवार सुबह एक मिनी बस और मध्य प्रदेश परिवहन की बस में भिड़ंत हो गई. जिससे 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 15 लोग घायल हो गए. घायलों को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement
महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा

aajtak.in

  • बुलढाना,
  • 15 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मंगलवार सुबह एक मिनी बस और मध्य प्रदेश राज्य परिवहन की बस के बीच भिड़ंत हो गई. जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 10 लोग घायल हो गए. घायलों को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में मंगलवार सुबह एक मिनी बस और बस की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. यह हादसा खामगांव-नंदुरा रोड पर सुबह करीब 8 बजे हुआ. टक्कर इतनी भयानक थी कि बस एक तरफ पूरी तरह से दब गई. जिससे तीन लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट में मौत के बाद पहुंची पुलिस, कुछ ही देर में बेकाबू ट्रेलर ने पुलिस वैन में मारी टक्कर, और फिर...

सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवाया गया. जहां पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचवाया. स्थानीय पुलिस ने बताया कि बुलढाणा मुंबई-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिससे 3 लोगों मौत हो गई. 10 गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसा नांदुरा तहसील के अमसारी गांव के पास मुंबई से नागपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 पर हुआ. जहां मिनी बस और मध्य प्रदेश परिवहन की एसटी बस में आमने-सामने की टक्कर हो गई. घायलों को खामगांव अस्पताल रेफर किया गया है. जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

(इनपुट- बबेरुल्लाह खान)
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement