सांगली में डेढ़ टन के भैंसे को देखने लिए दूर-दूर से पहुंचे लोग, कीमत 80 लाख

सांगली में गजेंद्र नाम का भैंसा खूब चर्चा में है. इस भैंसे की कीमत 80 लाख रुपये है. इस भैंसे का वजन करीब डेढ़ टन है और इसकी कीमत 80 लाख रुपये है. यह भैंसा महाराष्ट्र, कर्नाटक बॉर्डर के मंगसुली गांव के रहने वाले किसान विलास नाइक है.

Advertisement
80 लाख रुपये का भैंसा 80 लाख रुपये का भैंसा

प्रबोधिनी चिखलीकर

  • सांगली ,
  • 19 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST
  • 80 लाख रुपये का भैंसे की धूम
  • भैंसा रोज पीता है 15 लीटर दूध

महाराष्ट्र के सांगली में गजेंद्र नाम का भैंसा खूब चर्चा में है. इस भैंसे की कीमत 80 लाख रुपये है. यह भैंसा सांगली जिले के तासगांव में स्वाभिमानी शेतकरी संघटना की तरफ से आयोजित किए गए आठवें कृषी, पशु, पक्षी प्रदर्शन में आया था. जिसने भी इस भैंसे को वो देखता ही रह गया. पूरे इलाके में हर तरफ गजेंद्र भैंसे की चर्चा हो रही है.  किसान इस नस्ल के भैंसे को खरीदना चाहते हैं. उनका मानना है कि इससे उनकी आमदानी में बढ़ोतरी होगी. 

Advertisement

80 लाख रुपये के भैंस की धूम 

इस भैंसे का वजन करीब डेढ़ टन है और इसकी कीमत 80 लाख रुपये है. यह भैंसा महाराष्ट्र,कर्नाटक बॉर्डर के मंगसुली गांव के रहने वाले किसान विलास नाइक है. उन्होंने इसका नाम गजेंद्र इसलिए रखा क्योंकि यह देखने में काफी भारी भरकम और तंदुरुस्त है. इस भैंसे को देखने के लिए दूर दूर से आए और सेल्फी लेकर चले गए. सोशल मीडिया पर इस भैंसे की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. 

रोज 15 लीटर दूध पीता है भैंसा 

यह भैंसा रोज 15 लीटर दूध पीता है इसके अलावा उसे हरी घास और गन्ने दिन में चार बार खिलाए जाते हैं. इस तहर के जानवर को पुनरुत्पादन के लिए पाला जाता है. इनके स्पर्म के अच्छी किस्म की नस्ल पैदा की जाती. जिससे  किसानों को काफी फायदा हो सके है.

Advertisement

किसानों का मनना है कि उम्दा किस्म के भैंस से उनकी आमदानी में फायदा पहुंचेगा. लेकिन इनकी देखभाल करना भी आसान नहीं है. समय समय पर डॉक्टरी जांच की आवश्यकता होती है. आम भैंसे के मुकाबला इनकी खुराक काफी ज्यादा होती है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement