मुंबई के बोरीवली इलाके में सत्यम शिवम सुंदरम के निवासियों ने अपनी सोसाइटी के बाहर 'नो किसिंग जोन' का साइन लगा दिया है. सोसाइटी के लोगों ने यह साइन कपल्स को रोकने के लिए किया है. सूत्रों के मुताबिक सोसाइटी के लोग गेट के बाहर कई कपल्स को इंटीमेट करते हुए देखते थे.
ये कपल्स बाइक पर या कार के अंदर बैठकर यह सब करते रहते थे. रोज शाम पांच बजे तक यही सब चलता था. लॉकडाउन बढ़ने के बाद इस तरह की घटना ज्यादा बढ़ गई थी. इस तरह की घटनाओं से सोसाइटी वाले परेशान थे. इसलिए उन्होंने इनसब से बचने के लिए सोसाइटी गेट के बाहर 'नो किसिंग जोन' का पेंट कर दिया. इसका असर भी दिखा और अब वहां कपल्स का आना पहले से काफी कम हो गया है.
सत्यम शिवम सुंदरम सोसाइटी के एक सदस्य कैलाशराव देशमुख ने कहा कि हम लोग कपल्स या किसिंग के खिलाफ नहीं है. लेकिन हमलोग अपने घर के बाहर इस तरह का माहौल नहीं रहने दे सकते हैं. शुरुआत में सोसाइटी के लोगों ने कपल्स को समझाने की कोशिश की. लेकिन बाद में जब कपल्स यहां आकर रोजाना ये सब करने लगे तो हमें और कोई दूसरा रास्ता नहीं सूझा.
और पढ़ें- मुंबई: गर्लफ्रेंड ने शादी के लिए किया मना तो जान देने जा रहा था शख्स, पुलिस ने ऐसे बचाया
शुरुआत में सोसाइटी के लोगों ने कपल्स के वीडियो बनाकर लोकल कॉर्पोरेटर को दिखाए. उन्होंने ये सब पुलिस से बताने को कहा. लेकिन जब पुलिस को बताने के बाद भी समाधान नहीं निकला तो यहां के लोगों ने खुद ही इससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़ा. देशमुख ने आगे कहा, 'नो किसिंग जोन' का पेंटिंग करने के बाद से कपल्स का यहां आना कम हुआ है. कुछ लोग इन दिनों यहां पर सेल्फी लेने आ रहे हैं. कपल्स जब यहां गाड़ी पार्क करते हैं, नीचे उतरते हैं और यह साइन देखते हैं तो उन पर इन सबका साइकोलॉजिकल इम्पैक्ट पड़ता है.
इस बीच एक कपल ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि मुंबई में जगह की भारी कमी है. वे एक साथ कुछ समय भी व्यतीत नहीं कर सकते. उसने कहा कि 'नो पार्किंग','नो स्मोकिंग'' नो स्पीटिंग', और 'नो ड्राइविंग जोन' तो बहुत सामान्य है लेकिन 'नो किसिंग जोन' पहली बार देखा है.
मुस्तफा शेख