महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कारंजा ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कजलेश्वर गांव के पुलिया के नीचे 20 वर्षीय मतिमंद युवती माया कोड़ापे की लाश नग्न अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है, जब गांव वालों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि युवती की लाश निर्वस्त्र हालत में थी और उसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था. मौके पर कुछ रोटियां और सब्जी भी मिलीं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लड़की भीख मांगती थी और लोगों से खाना लेकर खा लेती थी. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.
यह भी पढ़ें: वाशिम: घर के पास गड्ढे में गिरकर 3 साल के मासूम की मौत, JCB की मदद से निकाला शव
जानकारी के अनुसार, मृतका माया मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. तीन दिन पहले ही वह रात में रास्ते पर भटकती मिली थी, जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा था. पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. लेकिन अब उसकी हत्या की खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है.
शव को जब पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया, तो वहां मृतका के परिजन और आदिवासी समाज के कई लोग इकट्ठा हो गए. उनका कहना था कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा. परिजनों का आरोप है कि माया के साथ बलात्कार कर उसकी निर्ममता से हत्या की गई.
मामले में SP ने कही ये बात
वाशिम एसपी अनुज तारे ने बताया कि मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए हैं और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है.
ज़का खान