महाराष्ट्र: नग्न अवस्था में मिली युवती की लाश, हत्या और दुष्कर्म की आशंका, परिजनों ने शव लेने से किया इनकार

महाराष्ट्र के वाशिम जिले में एक मतिमंद युवती की नग्न अवस्था में लाश पुलिया के नीचे मिली. सिर कुचला हुआ था, पास में रोटियां और सब्जी पड़ी थी. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का शक जताया और शव लेने से इनकार कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Advertisement
परिजनों का हंगामा. परिजनों का हंगामा.

ज़का खान

  • वाशिम,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

महाराष्ट्र के वाशिम जिले के कारंजा ग्रामीण थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. कजलेश्वर गांव के पुलिया के नीचे 20 वर्षीय मतिमंद युवती माया कोड़ापे की लाश नग्न अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है, जब गांव वालों ने लाश देखकर पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि युवती की लाश निर्वस्त्र हालत में थी और उसका सिर बुरी तरह कुचला हुआ था. मौके पर कुछ रोटियां और सब्जी भी मिलीं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि लड़की भीख मांगती थी और लोगों से खाना लेकर खा लेती थी. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है.

यह भी पढ़ें: वाशिम: घर के पास गड्ढे में गिरकर 3 साल के मासूम की मौत, JCB की मदद से निकाला शव

जानकारी के अनुसार, मृतका माया मानसिक रूप से अस्वस्थ थी. तीन दिन पहले ही वह रात में रास्ते पर भटकती मिली थी, जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंपा था. पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. लेकिन अब उसकी हत्या की खबर ने हर किसी को झकझोर दिया है.

Advertisement

शव को जब पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया, तो वहां मृतका के परिजन और आदिवासी समाज के कई लोग इकट्ठा हो गए. उनका कहना था कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा. परिजनों का आरोप है कि माया के साथ बलात्कार कर उसकी निर्ममता से हत्या की गई.

मामले में SP ने कही ये बात

वाशिम एसपी अनुज तारे ने बताया कि मौके से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए हैं और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement