बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने दक्षिण मुंबई के तीन प्रमुख वार्डों A, B और E में 24 घंटे की जल आपूर्ति बंद रखने की घोषणा की है. यह जल कटौती बुधवार सुबह 10 बजे से गुरुवार सुबह 10 बजे तक लागू रहेगी. BMC के अनुसार, यह निर्णय डॉकयार्ड रोड इलाके में एक प्रमुख जलापूर्ति पाइपलाइन के प्रतिस्थापन और मरम्मत कार्य के चलते लिया गया है.
जल विभाग के सूत्रों ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में कम दबाव के साथ आंशिक जल आपूर्ति हो सकती है, लेकिन अधिकांश इलाकों को पूरी तरह से जल कटौती का सामना करना पड़ेगा. नागरिकों को पहले से ही पानी स्टोर करने और इसके विवेकपूर्ण उपयोग की सलाह दी गई है.
ये हैं प्रभावित क्षेत्र
वार्ड A (बुधवार): इस वार्ड में नेवल डॉकयार्ड जल आपूर्ति क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित रहेगा. अन्य प्रभावित क्षेत्रों में सेंट जॉर्ज अस्पताल, पी. डिमेलो रोड, रामगढ़ स्लम, RBI, शहीद भगत सिंह मार्ग और GPO जंक्शन से रीगल सिनेमा तक के इलाके शामिल हैं.
वार्ड B (बुधवार व गुरुवार): बुधवार को डोंगरी A जोन, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट क्षेत्र, और सेंट्रल रेलवे यार्ड प्रभावित रहेंगे. डोंगरी A में उमर खाड़ी, नूरबाग, जेल रोड और महेश्वरी रोड जैसे इलाके शामिल हैं.
गुरुवार को बाबुला टैंक ज़ोन तथा डोंगरी B जोन में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी, जिसमें मोहम्मद अली रोड, इब्राहीम रहमतुल्ला रोड, टंडेल स्ट्रीट, मस्जिद बंदर, डोंगरी, रामचंद्र भट मार्ग और कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं.
वार्ड E (बुधवार व गुरुवार): बुधवार को डॉकयार्ड रोड, हाटीबाग रोड, माउंट रोड और JJ अस्पताल के आसपास के इलाके प्रभावित होंगे. गुरुवार को नेसबिट ज़ोन, मठारपाखड़ी ज़ोन और बाबुला टैंक ज़ोन में जल आपूर्ति बंद रहेगी. इन क्षेत्रों में भायखला, नागपाड़ा, क्लेयर रोड, डंकन रोड और जे. जे. रोड जैसे इलाके शामिल हैं.
कम दबाव वाली आपूर्ति (गुरुवार): गुरुवार को कुछ इलाकों में कम दबाव के साथ जल आपूर्ति की जाएगी. इनमें मुंबई सेंट्रल ज़ोन (जैसे एम. एस. अली रोड, बेलासिस रोड, कामाठीपुरा) और एफ साउथ ज़ोन (जैसे कालाचौकी, चिंचपोकली, डॉ आंबेडकर रोड) शामिल हैं.
BMC ने नागरिकों से अपील की है कि वे पानी का भंडारण समय रहते कर लें और जल का उपयोग अत्यंत सतर्कता और जिम्मेदारी से करें. साथ ही, BMC ने यह भी आश्वासन दिया है कि पाइपलाइन कार्य शीघ्र पूरा कर जल आपूर्ति सामान्य कर दी जाएगी.
दिव्येश सिंह