मुंबई: मीरा रोड में डकैती की बड़ी साजिश नाकाम, बिश्नोई गैंग से जुड़े 7 बदमाश गिरफ्तार

मीरा रोड में डकैती की योजना बना रहे सात बदमाशों को MBVV पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो देसी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपियों में एक का लिंक लॉरेंस बिश्नोई गैंग से है. सभी आरोपी पालघर और गुजरात से हैं और पूर्व में आपराधिक रिकॉर्ड रखते हैं. पुलिस टारगेट और हत्या की साजिश की भी जांच कर रही है.

Advertisement
पुलिस ने पकड़े बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाश.(Photo: Dipesh Tripathi/ITG) पुलिस ने पकड़े बिश्नोई गैंग से जुड़े बदमाश.(Photo: Dipesh Tripathi/ITG)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

मुंबई में मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने डकैती की एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों में से एक का सीधा संबंध कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा हुआ है. पकड़े गए आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे और आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

Advertisement

दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मीरा रोड के पैंकरपाड़ा इलाके में सनशाइन होटल के पास कुछ बदमाश डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही एंटी एक्सटॉर्शन सेल की टीम ने ट्रैप बिछाया और 4 अगस्त की शाम करीब 9:30 बजे दो गाड़ियों में पहुंचे सात आरोपियों को धर दबोचा. एक गाड़ी को मौके पर ही रोका गया, जबकि दूसरी गाड़ी भागने की कोशिश में थी, जिसे पुलिस की दूसरी टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा.

यह भी पढ़ें: मुंबई में कस्टम अफसर 10 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने दबोचा

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित खीमजी भाई वनकर उर्फ परमार (26), प्रतीक भोईर (26), नीरज वे (26), समीर पलवी (29), भावेश ग्वाले (24), अमर शिर्के (30) और विजय वारघरे (30) के रूप में हुई है. इनमें से छह आरोपी पालघर जिले के रहने वाले हैं और सभी के खिलाफ पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Advertisement

जांच में सामने आया है कि रोहित परमार सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित होकर खुद को उसका फैन बताता है और उसकी गतिविधियों को फॉलो करता है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इनका उद्देश्य केवल डकैती था या फिर किसी की हत्या की भी साजिश थी.

फिलहाल सभी आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर उनका टारगेट कौन था और इस साजिश के पीछे और कौन लोग शामिल हो सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement