तृप्ति देसाई ने शादी से मुकरने वाले युवक की चप्पलों से की पिटाई, सामने आया वीडियो

भूमाता बिग्रेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने बुधवार को एक लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादी करने से इनकार करने वाले एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी. उन्होंने इस पिटाई का वीडियो भी जारी किया है.

Advertisement
तृप्ति देसाई ने जारी किया वीडियो तृप्ति देसाई ने जारी किया वीडियो

मोनिका शर्मा

  • पुणे,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

मंदिरों में महिलाओं के प्रवेश और पूजा करने के अधिकारों के लिए लड़ने वाली भूमाता ब्रिगेड की अध्यक्ष तृप्ति देसाई बुधवार को एक अलग रूप देखने को मिला. उन्होंने शादी का झांसा देकर एक लड़की से कथित तौर पर रेप करने वाले एक युवक की चप्पलों से पिटाई कर दी.

शादी का झांसा देकर बनाया था संबंध
मामला शिकारपुर गांव के पास का है. यहां एक 25 वर्षीय युवक ने झांसा देकर अपनी प्रेमिका के साथ संबंध बनाने के बाद शादी करने से इनकार कर दिया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद तृप्ति देसाई और उनके संगठन की एक अन्य सदस्य ने आरोपी लड़के की जमकर पिटाई कर दी.

Advertisement

देसाई ने जारी किया वीडियो
तृप्ति देसाई ने इस पिटाई का एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें वो युवक की पिटाई करती नजर आ रही हैं. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement