पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में शुक्रवार सुबह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की एक इकाई में हुए विस्फोट में आठ मजदूरों की मौत हो गई. वहीं इस घटना में पांच मजदूर घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के एक अधिकारी ने बताया कि करीब आठ घंटे के बाद बचाव अभियान पूरा होने पर मरने वालों की अंतिम संख्या आठ हो गई.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मृत लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
पीटीआई के मुताबिक विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि जिस इमारत में विस्फोट हुआ, वह पूरी तरह नष्ट हो गई. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि आसपास के तीन गांवों के निवासियों ने जमीन हिलती हुई महसूस की, जिसका 20 वर्षीय चचेरा भाई मृतकों में शामिल है. विस्फोट के तुरंत बाद ली गई तस्वीरों में घटनास्थल के ऊपर धुएं का एक बड़ा बादल उठता हुआ दिखाई दिया.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना में आठ लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट जवाहर नगर स्थित कारखाने के "एलटीपी सेक्शन" में सुबह करीब 10.30 बजे हुआ. जिला कलेक्टर संजय कोल्टे ने पीटीआई को बताया कि उस समय इकाई में 13 लोग काम कर रहे थे.
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि विस्फोट के कारण आग लग गई और इमारत ढह गई, तथा बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम को तुरंत तैनात किया गया. एनडीआरएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया था कि बचाव अभियान के लिए विशेष उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है तथा इसमें शामिल सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह इस घटना से बहुत दुखी हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के भंडारा में आयुध कारखाने में हुए विस्फोट के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
मृतकों और घायलों के नाम
मृत श्रमिकों की पहचान चंद्रशेखर गोस्वामी (59), मनोज मेश्राम (55), अजय नागदेवे (51), अंकित बरई (20), लक्ष्मण केलवाडे (38), अभिषेक चौरसिया (35), धर्म रंगारी (35) और संजय कारेमोरे (32) के रूप में हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा एन पी वंजारी (55), संजय राउत (51), राजेश बडवाइक (33), सुनील कुमार यादव (24) और जयदीप बनर्जी (42) घायल हो गए, जिनका इलाज चल रहा है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ने जारी किया बयान
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की तरफ से बयान जारी किया गया. इसमें बताया गया कि 24 जनवरी 2025 को इस निर्माणी के एचईएक्स अनुभाग (एलटीपीई) में लगभग 10.40 बजे एलटीपीई बिल्डिंग नं. 23 में अचानक एक भीषण विस्फोट हुआ. विस्फोट के तुरंत बाद फैक्ट्री की बचाव व राहत टीम, फायर ब्रिगेड की टीम तथा मेडिकल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीव्र गति से रेस्कयू ऑपरेशन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, एनडीआरआर, एसडीआरएफ की टीमें पहुंची और बिल्डिंग में फंसे हुए कार्मिकों के राहत व बचाव कार्य में जुट गई.
घटनास्थल से सभी 13 लोगों को निकाल लिया गया, जिनमें से घायल 05 लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया है, जिन्हें उचित चिकित्सा सहायता दी जा रही है. इस दुखद हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. घटना के कारणों की जाँच के लिए जॉच कमेटी गठित कर दी गई है. इस दुखद घटना पर निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक ने मृतक कामगारों के प्रति अपनी श्रदांजलि भेंट करते हुए दिवगंत आत्माओं के शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है एवं घायलों के शीघ्र ही ठीक होने की कामना की है.
aajtak.in