NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. जीशान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक शे'र पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि 'बुज़दिल डराया करते है अक्सर दिलेर को, धोखे से मार देते हैं गीदड़ भी शेर को...'. इससे पहले जीशान सिद्दीकी ने कहा था कि मेरे पिता ने गरीब-निर्दोष लोगों की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवा दी. मेरा परिवार टूट गया है, लेकिन उनकी मौत का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. निश्चित रूप से उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए. मुझे न्याय चाहिए, मेरे परिवार को न्याय चाहिए.
आरोपियों के फोन में मिला जीशान का फोटो
बता दें कि बाबा सिद्दीकी के मर्डर के एक हफ्ते बाद मुंबई पुलिस को एक आरोपी के फोन में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी की एक फोटो मिली है. पुलिस ने बताया कि इस मामले के मास्टरमाइंड ने स्नैपचैट एप्लीकेशन के जरिए ज़ीशान सिद्दीकी की फोटो शूटर्स के साथ शेयर की थी. इसके बाद शूटर्स और साजिशकर्ताओं ने आपस में बातचीत के लिए इस एप्लिकेशन का उपयोग किया था. बाबा सिद्दीकी की हत्या उनके बेटे के ऑफिस के बाहर उस वक्त हुई थी जब वह दशहरे के मौके पर पटाखे फोड़ रहे थे. बाबा सिद्दीकी जैसे ही ऑफिस से बाहर निकले तो शूटर्स ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी थीं. उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गैंग के एक सदस्य ने फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि बाबा सिद्दीकी को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि उनके बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ करीबी संबंध थे और उनके कथित अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों से संपर्क थे. सलमान खान को पिछले कुछ सालों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार धमकियां मिलती रही हैं.
aajtak.in