मुंबई के बोरीवली इलाके में स्तिथ ELLORA गेस्ट हाउस में ATS ने छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. ATS ने इनके पास से 3 हथियार और 36 जिंदा कारतूस बरामद किया है. सभी दिल्ली के रहने वाले हैं, इनका क्या मकसद था एटीएस इसकी जांच कर रही है. ATS ने इनके पास से एक स्कॉर्पियो गाड़ी और लूटपाट करने के लिए लगने वाला जरूरी सामान भी जब्त किया है.
गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम शहादत हुसैन उर्फ कल्लू रहमत हुसैन है जो दिल्ली के जामा मस्जिद का रहने वाला है. शहादत हुसैन पर मर्डर का केस भी है. वह इसकी सजा भुगतकर हाल ही में जेल से बाहर आया था.
एटीएस ने दूसरे आरोपी असलम शब्बीर अली खान को भी गिरफ्तार किया है जो दिल्ली का ही रहने वाला है. शब्बीर अली खान को भी पहले खून और चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके अलावा नदीम यूनिस अंसारी दिल्ली के जामा मस्जिद का रहने वाला है. नदीम पर भी दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं. ATS ने नौशाद अनवर को भी गिरफ्तार किया है. नौशाद बुलंदशहर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, नौशाद अनवर रेकी करने के लिए मुंबई आया था.
आदिल खान चौकी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने जो स्कॉर्पियो गाड़ी जब्त की है वो गाड़ी आदिल खान लाया था, ताकि वह क्राइम में शामिल हो सके.
मुंबई के कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में सभी के खिलाफ लूटमार करने की तैयारी करने और साजिश को अंजाम देने का मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है.
दीपेश त्रिपाठी