'गले लगाने और किस करने की कोशिश...', पुणे में लॉ स्टूडेंट की शिकायत पर ज्योतिषी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु ने छात्रा को यह कहकर अपने ऑफिस बुलाया था कि उसके भाई के लिए उनके पास एक खास तरह का पौधा है. घटना 19 जुलाई की है. जब छात्रा ऑफिस पहुंची, तो आरोपी ने उसे पर्दे के पीछे ले जाकर सिर पर पौधा रखने और मंत्र जाप करने की बात कही. लड़की को शक हुआ और वह जाने लगी, लेकिन लक्ष्मण राजगुरु ने कथित तौर पर उसे पकड़ लिया और जबरन किस करने की कोशिश की.

Advertisement
पुलिस को संदेह है कि आरोपी ज्योतिषी ने पहले भी अन्य महिलाओं को निशाना बनाया होगा. (Photo: ITG) पुलिस को संदेह है कि आरोपी ज्योतिषी ने पहले भी अन्य महिलाओं को निशाना बनाया होगा. (Photo: ITG)

ओमकार

  • पुणे,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

सहकारनगर पुलिस ने एक स्वघोषित ज्योतिषी को एक 25 साल की लॉ स्टूडेंट को धार्मिक अनुष्ठान के बहाने गले लगाने और किस करने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु (45) के रूप में हुई है, जो सतारा रोड पर स्थित शंकर महाराज मठ के पास 'श्री स्वामी समर्थ ज्योतिष कार्यालय' चलाता है.

क्या है पूरा मामला?

Advertisement

पुलिस के अनुसार, अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु ने छात्रा को यह कहकर अपने ऑफिस बुलाया था कि उसके भाई के लिए उनके पास एक खास तरह का पौधा है. घटना 19 जुलाई की है. जब छात्रा ऑफिस पहुंची, तो आरोपी ने उसे पर्दे के पीछे ले जाकर सिर पर पौधा रखने और मंत्र जाप करने की बात कही. 

लड़की को शक हुआ और वह जाने लगी, लेकिन लक्ष्मण राजगुरु ने कथित तौर पर उसे पकड़ लिया और जबरन किस करने की कोशिश की. छात्रा ने उसे धक्का देकर खुद को छुड़ाया और तुरंत अपने भाई और पुलिस को इसकी सूचना दी.

अन्य महिलाओं को भी शिकार बनाने का संदेह

पुलिस को संदेह है कि आरोपी ने पहले भी अन्य महिलाओं को निशाना बनाया होगा, जो अब तक डर की वजह से सामने नहीं आई हैं. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल गौड़ ने बताया कि आरोपी को ऑफिस पर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया और जल्द ही उसे हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा. सहकारनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement