अमित शाह से मिले फडणवीस, शिंदे और पवार, शिरडी के होटल में 45 मिनट तक चली हाईलेवल मीटिंग

कृषि उत्पादन को भारी बारिश से हुए नुकसान और प्रभावित किसानों के लिए वित्तीय राहत के मुद्दे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरडी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उनके डिप्टी CMs एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ बैठक की.

Advertisement
अमित शाह की मुलाकात में कई परियजनाओं की समीक्षा भी की गई. (File Photo) अमित शाह की मुलाकात में कई परियजनाओं की समीक्षा भी की गई. (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

महाराष्ट्र में हाल ही में हुई असामयिक और अत्यधिक बारिश ने राज्य के कई जिलों में किसानों की कमर तोड़ दी है. फसलों को नुकसान हुआ है, जिससे ग्रामीण इलाकों में आर्थिक संकट गहराता जा रहा है. इसी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार देर रात शिरडी में एक अहम बैठक की.

बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हुए. यह बैठक लगभग 45 मिनट तक चली और इसमें मुख्य रूप से किसानों के लिए वित्तीय राहत पैकेज, क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे, और प्रशासनिक सहायता की तात्कालिक व्यवस्था पर चर्चा हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: रोहतक का साबर डेयरी प्लांट कैसे बनेगा क‍िसानों के ल‍िए समृद्धि‍ का कारण, अमित शाह ने बताया

सूत्रों के अनुसार, अमित शाह ने अधिकारियों से कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए और राहत राशि सीधे प्रभावित परिवारों के खातों में पहुंचाई जाए. बैठक में फसलों के नुकसान का जिला-वार मूल्यांकन, राज्य आपदा राहत कोष (SDRF) से सहायता वितरण की प्रक्रिया, और केंद्र की ओर से संभावित विशेष राहत पैकेज के मसले पर भी विचार हुआ.

जानकारी के मुताबिक, हाल की भारी बारिश ने मराठवाड़ा, विदर्भ और उत्तरी महाराष्ट्र के कई हिस्सों में धान, कपास, सोयाबीन और गन्ने की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. हजारों एकड़ भूमि पर खड़ी फसलें नष्ट हो गईं, जिससे किसानों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जातिवादियों के दिल पर सांप लोट रहा...', पवन सिंह का तंज, शेयर की अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा संग मीटिंग की तस्वीरें

बैठक में विकास परियोजनाओं की प्रगति और अन्य प्रशासनिक मुद्दों पर भी समीक्षा की गई. बताया जा रहा है कि जल्द ही राज्य सरकार किसानों के लिए एक बड़ा राहत पैकेज घोषित कर सकती है, जिसमें मुआवजा, बीमा दावे और ब्याज मुक्त ऋण जैसी सुविधाएं शामिल होंगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement