आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट... हवाई पट्टी तक पहुंचने से पहले ही क्रैश हो गया अजित पवार का विमान

एनसीपी नेता अजित पवार का निजी विमान महाराष्ट्र में बारामती जिले के पास खेतों में गिर गया, जिसके बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Advertisement
विमान क्रैश में अजित पवार की गई जान. (Photo: Screengrab) विमान क्रैश में अजित पवार की गई जान. (Photo: Screengrab)

वसंत मोरे

  • बारामती,
  • 28 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST

एनसीपी नेता अजित पवार का निजी विमान महाराष्ट्र के बारामती जिले में खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार, हादसे में अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. हादसा उस समय हुआ, जब अजित पवार मुंबई से बारामती के आसपास प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए अपने निजी विमान से जा रहे थे. यहां जिला परिषद के चुनाव होने वाले हैं. 

Advertisement

एनसीपी नेता अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे. इलाके में चुनाव प्रचार के चार कार्यक्रमों में शामिल होना था. जहां हादसा हुआ, वो बारामती के आसपास का इलाका है. खेतों में विमान गिरा. विमान जैसे ही जमीन पर गिरा, तुरंत उसमें आग लग गई. विमान के मलबे से धुआं निकल रहा है. स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे.

इस समय बड़ी संख्या में घटनास्थल पर लोग मौजूद हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मैंने देखा कि प्लेन नीचे आता जा रहा था, ऐसा लग रहा था कि गिर जाएगा. फिर वह गांव से यहां तक आ गया. पहले तो पता नहीं चला कि किसका प्लेन है. पहले तो लगा कि यहां पायलट ट्रेनिंग सेंटर है, उसी का विमान होगा. बाद में पता चला कि ये दादा (अजित पवार) का विमान है. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गिरने से पहले विमान लड़खड़ाया, फिर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा. चार से पांच विस्फोट भी हुए. इसके बाद तेजी से आग की लपटें उठने लगीं. 

Advertisement

यहां देखें Video...

पांच लोग प्लेन में सवार थे, सभी की जान चली गई. आज बारामती में अजित पवार को पहुंचना था. चार पब्लिक मीटिंग को संबोधित करने वाले थे. प्लैन क्रैश की साइट पर आसपास के लोग और पुलिस वाले मौजूद हैं. हवाई पट्टी तक पहुंचने से पहले की घटना है. विमानतल से करीब तीन-चार किलोमीटर पहले की घटना है.

यह भी पढ़ें: बिखरा मलबा, दूर तक धुआं ही धुआं... जहां क्रैश हुआ अजित पवार का विमान, सामने आई वीडियो

अजित पवार की मौत की खबर के बाद उनके परिवार के लोग बारामती के लिए रवाना हो चुके हैं. पूर्व एनसीपी नेता माजिद मेमन ने कहा कि हादसा दुखद है. घटना के बारे में अधिक जानकारी ली जा रही है. अजित पवार इस दिन बारामती में चार अलग-अलग पब्लिक मीटिंग को संबोधित करने वाले थे.

हादसे के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं. अधिकारियों ने घटनास्थल को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की.

मौके पर विमान का मलबा पड़ा हुआ है, जिससे लगातार धुआं उठ रहा है. आसपास के लोग बाल्टियों में पानी लेकर पहुंचे थे. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. इस दर्दनाक हादसे के बाद न केवल राजनीतिक क्षेत्र में, बल्कि आम जनता में भी शोक की लहर दौड़ गई.

Advertisement

बारामती के एसपी ग्रामीण ने घटना को लेकर क्या बताया

बारामती के एसपी ग्रामीण संदीप सिंह ने हादसे वाली जगह से तीन शव मिले हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. आइडेंटिफेकशन के बाद इस बारे में अधिक जानकारी दी जाएगी. प्लेन की लैंडिंग के वक्त कुछ गड़बड़ दिख रहा था, जो भी जानकारी सामने आएगी अपडेट किया जाएगा. विमान में पांच लोग सवार थे, दो क्रू मेंबर, दो यात्री और एक पायलट शामिल थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement