महाराष्ट्रः जेल से फरार हुए रेप, मर्डर और आर्म्स केस के 5 आरोपी

महाराष्ट्र के अहमदनगर में जेल से पांच आरोपी फरार हो गए हैं. करजेत कस्बे में रेप, मर्डर और आर्म्स केस में गिरफ्तार किए गए 5 आरोपी रविवार को शाम 7.30 बजे जेल तोड़कर फरार हो गए.

Advertisement
जेल से पांच आरोपी फरार जेल से पांच आरोपी फरार

aajtak.in

  • ,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

  • रेप, मर्डर और आर्म्स केस में गिरफ्तार थे आरोपी
  • रविवार को शाम 7.30 बजे जेल तोड़कर हुए फरार

महाराष्ट्र के अहमदनगर में जेल से पांच आरोपी फरार हो गए हैं. करजेत कस्बे में रेप, मर्डर और आर्म्स केस में गिरफ्तार किए गए 5 आरोपी रविवार को शाम 7.30 बजे जेल तोड़कर फरार हो गए.

पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों ने लॉकअप की लकड़ी की छत को तोड़ दिया और फरार हो गए. आरोपियों की तलाश के लिए 5 टीमों को तैनात लगाया गया. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-राजद्रोह केस: आरोपियों को मिलेगी अग्रिम जमानत? बॉम्बे HC में सुनवाई आज

घटना अहमदनगर से 80 किलोमीटर दूर करजेट शहर की है. जहां रविवार शाम करीब 7.30 बजे 5 कैदी फरार हो गए. फरार आरोपी रेप, मर्डर और आर्म केस में जेल में बंद थे. वहीं कैदी जेल से इस तरह से फरार हुए कि किसी को भनक तक नहीं लगी.

ये भी पढ़ें: उर्वशी चूड़ावाला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, शरजील के समर्थन में की थी नारेबाजी

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने लॉकअप की लकड़ी की छत को तोड़ दिया और फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि भागे गए आरोपियों को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाई गई हैं. मामले में पुलिस का तलाशी अभियान जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement