महाराष्ट्र: अहिल्यानगर में 'I Love Muhammad' विवाद पर भड़की आग, सड़क जाम करने पर पुलिस का लाठीचार्ज

I love Muhammad row: महाराष्ट्र के अहिल्यानगर पुलिस ने एक विरोध प्रदर्शन के हिंसक होने के बाद 30 लोगों को हिरासत में लिया है और पुलिस को हल्का लाठीचार्ज भी करना पड़ा. एक रंगोली को लेकर यह विवाद शुरू हुआ था.

Advertisement
अहिल्यानगर पुलिस का कहना है कि हालात अब काबू में है.(Photo:Screengrab) अहिल्यानगर पुलिस का कहना है कि हालात अब काबू में है.(Photo:Screengrab)

aajtak.in

  • अहिल्यानगर ,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में नवरात्रि रंगोली को लेकर भारी बवाल खड़ा हो गया. शहर के मिलीवाडा इलाके में रविवार रात किसी अज्ञात शख्स ने रंगोली बनाकर उस पर 'I Love Muhammad' लिख दिया. आज सुबह यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मुस्लिम समुदाय के युवक सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन हिंसक हो गया. पुलिस को हालात काबू करने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. 

Advertisement

दरअसल, घटना आज सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई. मामला तब भड़का जब कुछ लोगों ने रंगोली में 'आई लव मोहम्मद' लिखा देखा. इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज की.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रंगोली बनाने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, प्रदर्शनकारी इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने तोफखाना थाना इलाके के कोटला में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

करीब आधे घंटे बाद जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. जवाब में पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई और क्षेत्र में अब शांति है. 

उपद्रवियों पर पुलिस का लाठीचार्ज.

अहिल्यानगर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है और 30 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि हालात अब काबू में है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: देश में 'आई लव मोहम्मद' के नाम पर क्यों बढ़ता जा रहा विवाद? देखें ब्लैक एंड व्हाइट

बता दें कि 9 सितंबर के बाद उत्तर प्रदेश से यह विवाद उपजा. जब कानपुर पुलिस ने बारावफात जुलूस के दौरान सार्वजनिक पर 'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर लगाने के आरोप में 9 नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी.

दरअसल, मुस्लिम संगठनों के इस कदम पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और इसे एक 'नया चलन' करार दिया था. आरोप लगाया कि यह जानबूझकर उकसाने वाला कदम है. 

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि 'आई लव मोहम्मद' कहना कोई अपराध नहीं है. इसके बाद विवाद ने और अधिक तूल पकड़ लिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement