दहशत फैलाने के लिए दोस्त को किया किडनैप, जमकर पीटा और लिए 30 हजार रुपये

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त का अपहरण कर लिया. जंगल ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद 1 लाख रुपये की मांग की. मगर, 30 हजार रुपये लेकर अपहरणकर्ताओं ने उसको छोड़ दिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

मिथिलेश गुप्ता

  • उल्हासनगर,
  • 16 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

महाराष्ट्र के उल्हासनगर से अपहरण का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त का अपहरण कर लिया. फिर जंगल ले जाकर जमकर पिटाई की और 1 लाख रुपये मांगे. हालांकि, 30 हजार लेकर अपहरणकर्ताओं ने दोस्त को छोड़ दिया. मामले में उल्हासनगर मध्यवर्ती पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की तलाश क्राइम ब्रांच और सेंट्रल पुलिस कर रही है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, उल्हासनगर के म्हारल गांव का रहने वाले दुर्गेश कैलाश वारे के पिता कैलाश वारे रिटायर पुलिस कांस्टेबल हैं. 11 अक्टूबर देर रात दुर्गेश उल्हासनगर के पैराडाइज होटल के बाहर खड़ा था. इसी दौरान उसका दोस्त देवा खेड़कर आया और जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गया. इसके बाद उसे दूसरी गाड़ी में बैठाकर खांबा गांव के जंगलों में ले गया.

इलाके में धंधा करना है तो पैसे देने होंगे

फिर देवा ने अपने अन्य तीन दोस्तों के साथ मिलकर हॉकी और डंडे से उसकी जमकर पिटाई की. 1 लाख रुपये की मांग की और कहा अगर तुझे धंधा करना है तो पैसे देने होंगे. नहीं तो मार देंगे. मुझ पर पहले से ही मर्डर का आरोप है. अपहरणकर्ताओं से बचने के लिए दुर्गेश ने कहा कि अभी इतना पैसा नहीं है. 

Advertisement

30 हजार लेकर अपहरणकर्ताओं ने छोड़ दिया

उसने कहा, मैं 30 हजार रुपये ही दे सकता हूं. फिर आरोपियों के साथ दुर्गेश उल्हासनगर के एक बार पर पहुंचा और काउंटर से 30 हजार रुपये निकालकर दिए. दुर्गेश को छोड़ने के साथ ही उन्होंने पुलिस से कुछ नहीं बताने की धमकी दी.

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद वो मध्यवर्ती पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचा. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने देवा खेडकर, कुणाल वसीटा, साहिल बेड और अजय बगुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बताया जा रहा है कि देवा पर डबल मर्डर का आरोप है. हाल ही में वो जेल से बाहर आया है. इलाके में दहशत फैलाने के मकसद से उसने दुर्गेश का अपहरण किया.

मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने कही ये बात
 
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड ने बताया कि 13 अक्टूबर को आरोपी अजय बिगुल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने उसे चार दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बाकी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement