50 रुपये से कम का पेट्रोल नहीं मिलेगा...तेल को लेकर होने लगा झगड़ा तो पंप मालिक ने लगाया नोटिस

Maharashtra News: नागपुर में एक पेट्रोल पंप पर 50 रुपए से कम का पेट्रोल बेचने से मना कर दिया गया है. इससे ग्राहकों में असंतोष पनपने लगा है. बता दें कि नागपुर में पेट्रोल 120.16 रुपए लीटर बिक रहा है.

Advertisement
पेट्रोल पंप पर एक पोस्टर भी चिपकाया गया है. पेट्रोल पंप पर एक पोस्टर भी चिपकाया गया है.

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 9:53 PM IST
  • नागपुर में 120.16 रुपए लीटर बिक रहा पेट्रोल
  • देशभर में लगातार बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच महाराष्ट्र के नागपुर में एक पेट्रोल पंप पर 50 रुपए से कम कीमत का पेट्रोल बेचने से इनकार कर दिया गया है. इसको लेकर पोस्टर भी चिपकाया गया है, जिस पर साफ लिखा दिया है कि पचास रुपये के नीचे पेट्रोल नहीं मिलेगा.

पेट्रोल पंप मालिक रविशंकर पारधी का इस फैसले को लेकर कहना है कि वाहन चालक 20-30 रुपए का पेट्रोल मांगते हैं और जो मशीनें हैं वो काफी तेज चलती हैं. जब कर्मचारी नोजल उठाएगा तो उठाते ही 20-30 रुपए का पेट्रोल पूरा हो जाता है, जिसके कारण लोग झगड़ा करने लगते हैं, तो हमने बिजली की बचत और झगड़े कम करने के लिए ये फैसला लिया है.  

Advertisement

उधर, गाड़ी में तेल भरवाने आए एक ग्राहक ने बताया, पेट्रोल अगर 50 रुपए से नीचे नहीं मिलेगा तो हमारा काम कैसे चलेगा. वैसे ही हर दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. 

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच राष्ट्रीय बाजार में वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल  की कीमतों में उछाल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल अब 120.51 रुपये लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. मुंबई के अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर और मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पेट्रोल का भाव 120 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है. बता दें कि राज्य स्तर पर वाहन ईंधन पर लगने वाले वैट (VAT) की अलग-अलग दरों की वजह से शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव अलग होता है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement