3 दिनों तक वीडियो कॉल..., डिजिटल अरेस्ट कर बुजुर्ग से ठगे 1.19 करोड़, सदमे में हो गई मौत

पुणे के विश्रांतवाड़ी में 82 साल के रिटायर्ड अधिकारी की सदमे से मौत हो गई. दरअसल, उन्हें और उनकी पत्नी को 'डिजिटल अरेस्ट' स्कैम में 1.19 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. ठगों ने खुद को पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर दंपति को धमकाया, तीन दिन कैमरा ऑन रखवाया था और सारी बचत ट्रांसफर करवा ली.

Advertisement
फ्रॉड ने बुजुर्ग से ठगे 1.19 करोड़, सदमे में मौत (Photo: ai image) फ्रॉड ने बुजुर्ग से ठगे 1.19 करोड़, सदमे में मौत (Photo: ai image)

ओमकार

  • पुणे,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

महाराष्ट्र में पुणे के विश्रांतवाड़ी के  82 साल के रिटायर्ड राज्य सरकार के अधिकारी की सदमे से मौत हो गई. दरअसल, उन्हें और उनकी 80 साल की पत्नी को 'डिजिटल अरेस्ट' स्कैम में 1.19 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया था. फ्रॉड ने यह ठगी 16 अगस्त से 17 सितंबर के बीच खुद को मुंबई साइबर पुलिस और सीबीआई अधिकारी बताकर की थी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पीड़ित 22 अक्टूबर को घर पर एकाएक बेहोश हो गए और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उनकी पत्नी ने साइबर पुलिस से संपर्क किया और अपनी शिकायत की पुष्टि के बाद औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. घटना के तुरंत बाद दंपति की विदेश में रह रही तीन बेटियों को सूचित कर दिया गया है.

एफआईआर के अनुसार, धोखाधड़ी तब शुरू हुई जब रिटायर्ड  अधिकारी को मुंबई पुलिस का एनकाउंटर स्पेशलिस्ट होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले ने झूठा आरोप लगाया कि पीड़ित के बैंक खाते और आधार नंबर का इस्तेमाल एक निजी एयरलाइन कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में किया जा रहा है. पुणे साइबर पुलिस के डीसीपी विवेक मसाल ने बताया कि बाद में पीड़ित को सीबीआई के दिल्ली कार्यालय से आईपीएस अधिकारी बनकर एक अन्य फ्रॉड का फोन आया. फोन करने वाले ने धमकी दी कि अगर उन्होंने सहयोग नहीं किया तो दंपति को 'हाउस अरेस्ट' या 'जेल अरेस्ट' किया जा सकता है.

Advertisement

डीसीपी मसाल ने कहा, 'आरोपी ने बुजुर्ग व्यक्ति से अपना फोन कैमरा चालू करवाया और दंपति को तीन दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखा. इस दौरान, उन्होंने संवेदनशील वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी हासिल की और जांच के बहाने दंपति से लगातार पूछताछ की.' 

मसाल ने आगे बताया कि ठगों ने अंततः मामले को निपटाने के लिए पैसे की मांग की और पैसे ट्रांसफर करने के लिए पांच बैंक खाता नंबर दिए. उन्होंने कहा, 'दंपति ने अपनी बेटियों से मिले पैसे सहित अपनी सारी बचत ट्रांसफर कर दी. जब कॉल आना बंद हो गए, तो उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.' अधिकारी ने पुष्टि की कि उत्पीड़न और वित्तीय नुकसान के कारण पति अत्यधिक तनाव में था, जिसके कारण संभवतः उसकी हालत बिगड़ गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement