बीड में दर्दनाक सड़क हादसा, टायर फटने से वाहन पलटा, तीन लोगों की मौत

महाराष्ट्र के बीड में मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अचानक टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान श्रावणी महाजन, ऋतुजा महाजन और अजीत महाजन के रूप में हुई है. तीनों मृतक बीड जिले के वंजारवाड़ी गांव के निवासी थे.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बीड,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:36 PM IST

महाराष्ट्र के बीड जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अचानक टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह दुर्घटना बीड जिले के अष्टी तालुका में सुबह करीब 10:30 बजे के आसपास कडा-देवनीमगांव रोड पर हुई. वाहन में कुल 22 लोग सवार थे, जो मजदूरी के लिए एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे थे. अचानक एक टायर फटने से वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे पलट गया.

Advertisement

हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान श्रावणी महाजन, ऋतुजा महाजन और अजीत महाजन के रूप में हुई है. तीनों मृतक बीड जिले के वंजारवाड़ी गांव के निवासी थे. बताया जा रहा है कि ये सभी एक ही गांव के थे और अपने परिजनों के साथ काम पर जा रहे थे.

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत कडा के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से दो गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए पड़ोसी जिले अहिल्यानगर के एक अस्पताल में रेफर किया गया है, जबकि शेष 17 घायलों का इलाज कडा के अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच में लापरवाही से ओवरलोड वाहन चलाना और टायर की खराब स्थिति को हादसे का कारण माना जा रहा है.

Advertisement


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement