ताडोबा टाइगर रिजर्व में 2 बाघों की मौत, एक ही दिन में दो मौतों से हड़कंप

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में स्थित ताडोबा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में दो बाघों की मौत का मामला सामने आया है. एक ही दिन में ताडोबा टाइगर रिजर्व के बफर जोन से दो बाघों की मौत से हड़कंप मच गया. वन विभाग की ओर से दोनों बाघों का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

Advertisement
महाराष्ट्र में दो बाघों की मौत महाराष्ट्र में दो बाघों की मौत

विकास राजूरकर

  • चंद्रपुर,
  • 01 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में स्थित ताडोबा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में दो बाघों की मौत का मामला सामने आया है. ताडोबा के मोहुर्ली फॉरेस्ट रेंज के फायर चैंबर 189 में करीब 6 से 7 महीने के मादा बाघ की मौत हो गई. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये मादा बाघ T 60 नामक बाघिन का बच्चा है. वन विभाग ने कहा कि इस बाघ के शरीर पर घाव देखे गए. साथ ही घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघ की मौत एक आपसी हमले में हुई है.

Advertisement

दूसरे बाघ की मौत ताडोबा टाइगर रिजर्व के बफर जोन के शिवनी फॉरेस्ट के वसेरा के गेट नंबर 158 के पास हुई. जब वन विभाग के कर्मचारी गश्त पर थे, उसी दौरान T 76 नामक मादा बाघ मृत अवस्था में मिला. 

नेचुरल रूप से हुई दूसरे बाघ की मौत

इस मादा बाघ की उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है. वन विभाग के मुताबिक इस बाघ की मौत वृद्धावस्था के कारण नेचुरली हुई है. बताया जा रहा है कि इस बाघ की मौत करीब 12 दिन पहले ही हुई है. इसलिए बाघ का शरीर पूरी तरह से गल गया है. बाघ के बाकि पार्ट नाखून और दांत सही सलामत हैं इससे मालूम चलता है कि ये बाघ किसी हमले का शिकार नहीं हुआ है. 

दो बाघों की मौत से हड़कंप

Advertisement

एक ही दिन में ताडोबा टाइगर रिजर्व के बफर जोन से दो बाघों की मौत से हड़कंप मच गया. वन विभाग की ओर से दोनों बाघों का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement