13 साल की बच्ची का जबरन ब्याह और फिर रेप, पति समेत 5 पर कानून का शिकंजा

पालघर में 13 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है. मालूम हुआ कि उसकी जबरन शादी करा दी गई थी जिसको बाद उसके साथ रेप किया. लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 5 के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
13 साल की बच्ची का जबरन ब्याह और फिर रेप (Photo: ITG) 13 साल की बच्ची का जबरन ब्याह और फिर रेप (Photo: ITG)

aajtak.in

  • पालघर ,
  • 17 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक 13 साल की आदिवासी लड़की की कथित तौर पर जबरन शादी कराकर उसके साथ बलात्कार की खबर से सनसनी फैल गई. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग लड़की की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अहिल्यानगर निवासी दूल्हे और उसके परिवार समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, लड़की के दादा ने कथित तौर पर सितंबर में अहिल्यानगर निवासी एक व्यक्ति से उसकी शादी करा दी थी. इसके बाद उसका बार-बार यौन उत्पीड़न किया गया. दूल्हे के माता-पिता ने भी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.

अधिकारी ने कहा, 'हमने नाबालिग लड़की की जबरन शादी, तस्करी और बार-बार यौन उत्पीड़न के आरोप में उसके पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला कई न्यायिक क्षेत्रों से जुड़ा है और हम इस गंभीर अपराध में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जांच का समन्वय कर रहे हैं.'

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement