Advertisement

महाराष्ट्र

PM मोदी आज नागपुर-शिर्डी महामार्ग का उद्घाटन करेंगे, महाराष्ट्र को मिलेगी 75 हजार करोड़ की सौगात

अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • 1/13

प्रधानमंत्री रविवार को 520 किलोमीटर लंबे नागपुर-शिर्डी को जोड़ने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. ये एक्सप्रेस-वे 701 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है.

  • 2/13

समृद्धि महामार्ग लगभग 55,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है जो भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है. 

  • 3/13

ये महामार्ग महाराष्ट्र के 10 जिलों को जोड़ता है. इनमें अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहर शामिल है. 

Advertisement
  • 4/13

एक्सप्रेसवे आसपास के 14 अन्य जिलों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेगा. ऐसे में विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के क्षेत्रों समेत राज्य के लगभग 24 जिलों के विकास को गति मिलेगी.

  • 5/13

समृद्धि महामार्ग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट और अजंता एलोरा की गुफाओं, शिरडी, वेरुल, लोनार जैसे पर्यटन स्थलों से जुड़ेगा. ये महामार्ग महाराष्ट्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में एक गेम-चेंजर साबित होगा.

  • 6/13

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र और गोवा पहुंचेंगे. वे सुबह करीब साढ़े 9 बजे नागपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisement
  • 7/13

प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे फ्रीडम पार्क मेट्रो स्टेशन से खपरी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे, जहां वह 'नागपुर मेट्रो के पहले चरण' को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान वह 'नागपुर मेट्रो फेज-2' का शिलान्यास भी करेंगे.

  • 8/13

प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10:45 बजे नागपुर और शिरडी को जोड़ने वाले बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे और राजमार्ग का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री सुबह करीब 11:15 बजे एम्स नागपुर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

  • 9/13

प्रधानमंत्री नागपुर में एक कार्यक्रम में करीब 11:30 बजे 1500 करोड़ से ज्यादा लागत वाली रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

Advertisement
  • 10/13

पीएम नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वन हेल्थ (NIO), नागपुर और नाग नदी प्रदूषण उपशमन परियोजना, नागपुर की आधारशिला भी रखेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री 'सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET), चंद्रपुर' को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और 'सेंटर फॉर रिसर्च, मैनेजमेंट एंड कंट्रोल ऑफ हीमोग्लोबिनोपैथिस, चंद्रपुर' का उद्घाटन करेंगे.

  • 11/13

पीएम दोपहर 3:15 बजे गोवा में 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. वे कार्यक्रम के दौरान तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे. करीब 5:15 बजे प्रधानमंत्री मोपा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, गोवा का उद्घाटन करेंगे.

  • 12/13

पीएम ने गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की आधारशिला नवंबर 2016 में रखी थी. करीब 2,870 करोड़ रुपये की लागत से हवाई अड्डे को विकसित किया गया है. इसमें सौर ऊर्जा संयंत्र, हरित भवन, रनवे पर एलईडी लाइटें, वर्षा जल संचयन, रीसाइक्लिंग सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक सीवेज उपचार संयंत्र हैं. हवाई अड्डे के लिए मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी की भी योजना है.

  • 13/13

प्रधानमंत्री तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का भी उद्घाटन करेंगे और 9वीं विश्व आयुर्वेद कांग्रेस के समापन समारोह को संबोधित करेंगे. तीन संस्थान- अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), गोवा, राष्ट्रीय यूनानी चिकित्सा संस्थान (एनआईयूएम), गाजियाबाद और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (एनआईएच), दिल्ली - अनुसंधान और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को और मजबूत करेंगे. सस्ती आयुष सेवाओं की सुविधा भी प्रदान करेंगे.

Advertisement
Advertisement