कैसा हो अगर आपको पूरी की पूरी बारात ही थाने पहुंच जाए तो? दरअसल मध्य प्रदेश के रतलाम की होमगार्ड कॉलोनी में शादी के दौरान पुलिस ने डीजे को बंद करवा दिया तो दूल्हा पूरी बारात समेत थाने पहुंच गया. और दुल्हन को पुलिस स्टेशन बुलाकर वहीं सात फेरे लेने की बात करने लगा. पुलिस ने उन लोगों को काफी समझाने की कोशिश की. लेकिन दूल्हा और बाराती अपनी जिद पर अड़े रहे, फिर पुलिस ने कम आवाज में DJ चलवाकर बारात को भेजा. इस वीडियो में देखें किए जिद पर अड़े बाराती और दूल्हा.