Madhya Pradesh के Bhopal में एक महिला द्वारा फल-विक्रेता की गाड़ी से सड़क पर पपीता फेंकने का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सड़क पर फल-विक्रेता का ठेला उस महिला की कार से टकरा जाने से महिला भड़क हुई थी. इसके बाद उसने अपनी कार सड़क के किनारे खड़ी कर दी और फल-विक्रेता को काफी भला बुरा कहते हुए ठेले पर रखे पपीते सड़क पर फेंक दिए. वहां खड़े किसी शख्स ने इस घटना को अपने Phone में Record कर लिया. घटना करीब चार दिन पहले की बताई जा रही है लेकिन इसका वीडियो इंटरनेट पर अब वायरल हो रहा है. अब इस Viral Video पर लोग जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.