मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुप्ता जी चाट वाले के नाम से मशहूर है, उनकी शक्ल आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलती है. मोतीमहल बैंक के सामने बैजाताल के पास ये अपनी चाट की दुकान लगाते हैं. ग्वालियर के एक शख्स अरविंद प्रजापति का सोमवार को जन्मदिन था तो वह केजरीवाल के हमशक्ल के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने आ गया. दूर-दूर से लोग चाट के साथ गुप्ता जी को देखने आते हैं. गुप्ता जी जागृति नगर, लक्ष्मीगंज के निवासी हैं. वे मूलतः औरैया, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं लेकिन जन्म से यहीं रहते है. देखें