मध्य प्रदेशः सड़क दुर्घटना में घायलों की करें मदद, मिलेगा पुरस्कार

मध्य प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के एडीजी डीसी सागर ने बताया है कि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की मदद करने वालों को अब सरकार पुरस्कृत करेगी.

Advertisement
एमपी में घायलों की करें मदद करने पर मिलेगा पुरस्कार (फाइल फोटो) एमपी में घायलों की करें मदद करने पर मिलेगा पुरस्कार (फाइल फोटो)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 14 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST
  • एमपी में घायलों की करें मदद, पुरस्कार मिलेगा
  • पुरस्कृत करने का मध्य प्रदेश पुलिस का ऐलान
  • मददगारों को दो श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा

आमतौर पर सड़क दुर्घटना के दौरान लोग घायलों की मदद से कतराते हैं. उन्हें इस बात का डर सताता है कि घायलों की मदद करने या उन्हें अस्पताल पहुंचाने पर कई तरीके की कानूनी औपचारिकताओं और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. 

लेकिन अब यह सब बदलने जा रहा है. मध्य प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के एडीजी डीसी सागर ने बताया है कि सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की मदद करने वालों को अब सरकार पुरस्कृत करेगी.

Advertisement

सड़क सुरक्षा की दिशा में सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों की मदद करने वालों को दो श्रेणियों में पुरस्कृत किया जायेगा. एडीजी सागर ने बताया है कि सरकार की इस कोशिश से लोग बेहिचक सड़क दुर्घटना में घायल और पीड़ितों की मदद करेंगे. 

दुर्घटना के बाद गोल्डन आवर (Golden Hours) में मदद से घायलों के समय पर उपचार में निश्चित ही मदद मिलेगी. एडीजी सागर ने बताया कि मददगारों को पुरस्कृत करने के लिये दो कैटेगरी बनाई गई हैं. पहली कैटेगरी में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों/ गैर-सरकारी सामाजिक संगठनों/ ट्रस्ट और विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV

दूसरी श्रेणी में सड़क दुर्घटना के दौरान आपातकाल में महत्वपूर्ण योगदान के लिये लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा. इन दोनों ही कैटेगरी में प्रदेश स्तर पर पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार दिया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement