ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन होने पर कई बार लोग चालान कटने से बचना चाहते हैं. ऐसे में सिफारिश लगाने की कोशिश करते हैं. लेकिन गुरुवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक व्यक्ति ने जब नियम तोड़ा और ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा. तो उसने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उनके 'साले' (पत्नी का भाई) हैं. इसलिए वह उनका चालान नहीं काट सकते.
दरअसल, गुरुवार को भोपाल में विधानसभा के पास एक शख्स जब अपने परिवार के साथ गाड़ी से जा रहा था, तब उसने ट्रैफिक नियम तोड़ा. जिसके बाद पुलिस ने उसे रोक चालान काटने की कोशिश की. लेकिन इतने में ही ये व्यक्ति भड़क गया और उसने पुलिस वाले को धमकी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उनका साला है.
इतना ही नहीं व्यक्ति के साथ उसकी पत्नी भी लगातार पुलिसवाले से यही कहती रही कि मुख्यमंत्री उनके साले हैं. इस दौरान दोनों पति-पत्नी फोन मिलाते हुए भी नज़र आए.
मोहित ग्रोवर