सीधी बस हादसाः RTO सस्पेंड, अगले 7 दिन चलेगा बसों की चेकिंग का अभियान

सीधी में हुए बस हादसे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी RTO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. यही नहीं MPRDC के के डिविजनल मैनेजर, AGM और मैनेजर भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किए गए हैं. मंगलवार को हुए हादसे में 51 लोग मारे गए थे.

Advertisement
कल मंगलवार को सीधी में हुए बस हादसे में 51 लोग मारे गए (पीटीआई) कल मंगलवार को सीधी में हुए बस हादसे में 51 लोग मारे गए (पीटीआई)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 17 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • सीधी में बस हादसे के बाद जागी सरकार
  • हादसे में कल 51 लोगों की हो गई थी मौत
  • MPRDC के डिविजनल मैनेजर समेत कई अफसर भी सस्पेंड

मध्य प्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे में 51 मौतों के बाद सरकार नींद से जागी है और अब राज्य के परिवहन मंत्री ने ऐलान किया है कि अगले सात दिन तक राज्य में बसों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जाएगा. वहीं, हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़े तेवर दिखाते हुए सीधी RTO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. 

Advertisement

दरअसल, मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी RTO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. इसके अलावा MPRDC के अधिकारी जिनकी जिम्मेदारी रोड मेंटेनेंस की थी उन्हें भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया है. इसमें MPRDC के डिविजनल मैनेजर, AGM और मैनेजर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किए गए हैं.

हफ्ते भर चलेगी चेकिंगः परिवहन मंत्री

वहीं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि अगले 7 दिन तक विशेष अभियान चलाकर पूरे मध्य प्रदेश में बसों की चेकिंग की जाएगी. इस अभियान के तहत संचालित यात्री वाहनों के परमिट की वैधता, बसों के फिटनेस प्रमाण-पत्र, परमिट से अलग-अलग रूट पर चलने वाले यात्री वाहन, क्षमता से ज्यादा सवारी ले जाने वाले वाहन, भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में चलने वाली यात्री बसों की छतों पर सामान ले जाने, बीमा और टैक्स संबंधी दस्तावेजों की जांच की जाएगी. इनमें से कोई भी कमी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वो खुद भी सड़क पर उतर कर बसों का औचक निरीक्षण करेंगे. इस दौरान यदि किसी भी प्रकार की कमी पाई गई तो बस मालिक के साथ साथ संबंधित परिवहन अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. 

कल हुआ था हादसा

सीधी में कल मंगलवार सुबह हुए हादसे के बाद लंबे समय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज बुधवार सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू हुआ. नहर के किनारे एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम लाशों की तलाश में जुटी रहीं. हादसे में 51 लोग मारे गए.

50 से अधिक यात्रियों से भरी बस सीधी जिले से सतना जा रही थी. बताया जा रहा है कि रास्ते पर जब सामने से बोलेरो गाड़ी आ रही थी तब बस ड्राइवर ने उसे साइड देने की कोशिश की और उसी दौरान बस का संतुलन बिगड़ गया और बस नहर में गिर गई. बस में नर्सिंग की परीक्षा देने छात्र सीधी से सतना जा रहे थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement