इंदौर: रोड शो के बाद राहुल ने अपनी चम्मच से बच्चों को खिलाई आइसक्रीम

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर वार किया.

Advertisement
जारी किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट (Inc India) जारी किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट (Inc India)

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने इंदौर में रोड शो किया, इसके बाद वह शाम को इंदौर की सड़कों पर घूमने भी निकले. यहां राहुल गांधी ने आइसक्रीम का लुत्फ भी उठाया, जहां उन्होंने खुद भी आइसक्राइम खाई और बच्चों को भी खिलाई.  

राहुल यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के साथ इंदौर की मशहूर 56 दुकान पहुंचे. ये दुकान अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए पूरे देश में मशहूर है. यहां राहुल ने सबसे पहले आइसक्राइम खाई और बाद में अन्य व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया. राहुल यहां खाने पहुंचे तो दुकानदार ने भी उनसे कोई पैसा नहीं लिया.

Advertisement

इंदौर में राहुल का पीएम मोदी का वार

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लड़ाकू विमान राफेल की खरीदी में गड़बड़ी, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक को अचानक दो बजे रात में हटाने और रुपये मेहुल चोकसी द्वारा वित्तमंत्री अरुण जेटली की बेटी के बैंक खाते में कथित रूप से लाखों रुपये जमा कराए जाने जैसे मुद्दे उठाए.

साथ ही जम्मू एवं कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया. दो दिनी दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे राहुल गांधी ने उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित किया.

इसके बाद इंदौर में रोड-शो किया.उन्होंने उज्जैन की जनसभा में कहा कि भाजपा के लिए मेहुल भाई, नीरव भाई है, वहीं कांग्रेस के लिए वह महिला बहन है जिसे आर्थिक तंगी के कारण झूठा बिजली बिल न चुकाने पर जेल भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement