मध्य प्रदेश के बैतूल में जलसंकट इस तरह हावी हो गया है कि जान की भी कीमत कम पड़ गई है. बुधवार सुबह पानी की सप्लाई को लेकर यहां म्यूनिसिपल ऑफिसर को गोली मार दी. ये गोली एक स्थानीय निवासी ने मारी.
जलसंकट के मद्देनजर यहां पानी पर निषेधाज्ञा (धारा 144 ) लागू करने के साथ सरकारी और निजी निर्माण कार्यो पर रोक भी लगा दी गई है. यह निषेधाज्ञा 25 जून तक लागू रहेगी.
अगर बारिश होती है तो ये धारा हटाई भी जा सकती है.
लव रघुवंशी