MP: खेत में बैठे बुजुर्ग पर बाघ ने कर दिया अटैक, लोगों ने भागकर इस तरह बचाई जान

मध्य प्रदेश के ​छिंदवाड़ा (Chhindwara, Madhya Pradesh) में खेत पर मवेशी चरा रहे एक बुजुर्ग पर बाघ ने हमला कर दिया. इस घटना में बुजुर्ग बुरी तरह से घायल है. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने जब शोर मचाया, तब कहीं जाकर बाघ वहां से भागा.

Advertisement
खेत में बैठे बुजुर्ग पर बाघ ने कर दिया अटैक, लोगों ने भागकर इस तरह बचाई जान. (Representative image) खेत में बैठे बुजुर्ग पर बाघ ने कर दिया अटैक, लोगों ने भागकर इस तरह बचाई जान. (Representative image)

पवन शर्मा

  • छिंदवाड़ा,
  • 13 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:16 PM IST
  • जिला अस्पताल में बुजुर्ग को कराया भर्ती
  • रविवार दोपहर चौरई के ग्राम हिर्री की घटना

मध्य प्रदेश के चौरई वन परिक्षेत्र के बफर जोन से लगे ग्रहटिया बीट के हिर्री में रविवार दोपहर बाघ ने मवेशी चरा रहे एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इससे बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया. बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara, Madhya Pradesh) जिले की है.

यह भी पढ़ेंः झाड़ियों में छिपे बाघ ने बाइक से जा रहे युवक पर लगाई छलांग, चबा गया हाथ, रणथंभौर पार्क के पास की घटना

Advertisement

डिप्टी रेंजर तुलसीराम सनोडिया के मुताबिक, घटना दोपहर 1 बजे की है. ग्राम हिर्री के मदेलाल गाय चराने जंगल गए थे, तभी अचानक बाघ ने गाय पर हमला कर दिया. गाय को बचाने के लिए मदेलाल जैसे ही आगे बढ़े तो बाघ ने मदेलाल पर अटैक कर दिया. मदेलाल लहूलुहान हो गए. मदेलाल के साथ मौके पर मौजूद हेमराज ने शोर मचाना शुरू किया, तब कहीं बाघ मदेलाल को छोड़कर भागा. जैसे तैसे आसपास के ग्रामीणों ने मदेलाल के परिजन को सूचना दी.

वृद्ध की हालत गंभीर, किया गया रेफर

इस घटना की खबर मिलते ही डिप्टी रेंजर तुलसीराम सनोडिया मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल बुजुर्ग को चौरई अस्पताल पहुंचाया. वहां से वृद्ध को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बाघ के हमले से मदेलाल के कंधे और हाथ में जख्म आ गए. मदेलाल का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement