MP: 110 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा सिरफिरा, टीआई ने जान पर खेलकर बचाया

भोपाल में 110 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर 35 साल का एक शख्स आर्थिक परेशानियों और मजदूरों के हित में अलग-अलग मांगों को लेकर चढ़ गया था.

Advertisement
कई मागों के साथ टॉवर पर चढ़ा शख्स कई मागों के साथ टॉवर पर चढ़ा शख्स

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल ,
  • 22 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST
  • मोबाइल टॉवर पर 35 साल का शख्स चढ़ गया था
  • फायर बिग्रेड के सहयोग से रस्सी से उतारा गया
  • मंत्रियों के बंगले को छोटा करने समेत कई मांगें थी

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार शाम एक सिरफिरा युवक 110 फीट ऊंची मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. काफी समझाइश के बाद भी जब युवक नीचे नहीं उतरा तो खुद शाहजहानाबाद टीआई जहीर खान टॉवर पर चढ़े और युवक को समझा-बुझाकर नीचे उतारा.

दरअसल, शाहजहांनाबाद थाना अंतर्गत बने 110 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर 35 साल का एक शख्स आर्थिक परेशानियों और मजदूरों के हित में अलग-अलग मांगों को लेकर चढ़ गया था. पुलिस द्वारा समझाइश देने के बाद भी नीचे नहीं उतर रहा था. तभी शाहजहांनाबाद टीआई जहीर खान ने अपनी जान जोखिम में डालकर बगैर कोई देरी किए खुद मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए.

Advertisement

ऊपर पहुंचकर टीआई ने देखा कि टॉवर पर चढ़ा व्यक्ति ठीक से होश में नहीं था. इस पर उसे पानी पिलाकर पहले होश में लाया गया और उसके बाद समझाइश दी गई. काफी जद्दोजहद के बाद युवक नीचे उतरने को तैयार हुआ, जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम के सहयोग से रस्सी से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. 

इसे भी क्लिक करें --- MP: बदहाल सड़कों को लेकर भड़के CM शिवराज, CPA को भंग करने का निर्देश

क्या थी मांगें?
मोबाइल टॉवर पर चढ़े सिरफिरे युवक की कई सारे मांगी थी. इसमें सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली मांग थी कि मंत्रियों और विधायकों के बंगलों को छोटा किया जाए. इसके अलावा भोपाल के अयोध्या बाजार इलाके में मंदिर के पास दारू की दुकान बंद की जाए.

इसके अलावा जो पर्चा उसके पास से बरामद हुआ है उसमें बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग बंद करने और शराब बंदी लागू करने की मांग भी थी. युवक ने लिखा था कि बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग बंद होगी तो देश में अपराध खत्म हो जाएंगे. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement